शाहरुख-काजोल की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ को पुरे हुए 22 साल, करण जौहर के बेहोश होने से लेकर आर्यन खान के डेब्यू तक एक्ट्रेस ने बताए ये मजेदार किस्से 

शाहरुख खान और काजोल की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ को 22 साल पुरे हो गए है। इस खास मौके पर काजोल ने कंई पुरानी यादें शेयर की है।

बॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्मों में से एक कभी खुशी कभी गम (Kabhi Khushi Kabhie Gham) को आज 22 साल पुरे हो गए है। करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर अहम भूमिकाओं में नजर आए थे। वहीं आज इस फिल्म के 22 साल पुरे होने पर काजोल ने कुछ पुरानी यादों को साझा किया है।

काजोल ने ‘कभी खुशी कभी गम’ के सेट से शेयर की पुरानी यादें

दरअसल हाल ही में काजोल ने एक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में राहुल और अंजलि की कंई तस्वीरें देखी जा सकती है। वहीं इस वीडियो के साथ काजोल ने इस फिल्म से जुड़े कंई पुराने किस्से बताए है जो शायद ही आज से पहले किसी को पता हो।

काजोल ने लिखा, ‘K3G के 22 साल। एक और संक्षिप्त नाम लेकिन हाँ एक और लंबे समय तक चलने वाली मेमोरी। यश अंकल ने वास्तव में केवल इस फिल्म की शूटिंग के लिए फिल्मिस्तान स्टूडियो में कंई परमानेंट मेकअप रूम बनवाए थे, क्योंकि इतनी बड़ी स्टारकास्ट के लिए सिर्फ वैनिटी वैन काफी नहीं थी। करण जौहर पहले ही कुछ दिनों में डिहाइड्रेशन के कारण सेट पर गिर गए थे और बेहोश हो गए थे, क्योंकि उन दिनों वास्तव में बहुत गर्मी थी।’

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, ‘आर्यन खान ने इस फिल्म से अपना स्क्रीन डेब्यू किया था। मुझे लगता है कि ये मेरा कमबैक भी था। (हालाँकि इसके बार में मैं निश्चित नहीं हूँ, पहले भी कंई बार वापसी हुई है।) और ये पहली बार था कि मैं पिरामिड के सामने खड़ी हुई थी और वास्तव में मैंने उसे अपनी आत्मा से महसूस किया था। तो हाँ, ये फिल्म जिंदगी और सिनेमा हर एक मायने में एक बहुत बड़ी फिल्म थी।’

करण जौहर ने किया सभी का शुक्रिया

कभी खुशी कभी गम’ के 22 साल पुरे होने पर फिल्म निर्माता करण जौहर ने भी एक पोस्ट शेयर करते हुए इस फिल्म की पूरी स्टारकास्ट, क्रू मेंबर्स और इस फिल्म से जुड़े सभी लोगों का धन्यवाद किया है। इसके अलावा उन्होंने फैंस का भी शुक्रिया किया है।

https://www.instagram.com/p/C00fFWdol0G/

2 thoughts on “शाहरुख-काजोल की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ को पुरे हुए 22 साल, करण जौहर के बेहोश होने से लेकर आर्यन खान के डेब्यू तक एक्ट्रेस ने बताए ये मजेदार किस्से ”

  1. Ꮢecently, I didnt give lots of consideratіon to leaving
    comments on site page articleѕ and have placed comments even much less.

    Reading via youг nice posting, will assіst
    me to do ѕo sometimeѕ.

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top