4pillar.news

जैकी श्रॉफ के बर्थडे पर अनिल कपूर ने शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें, लिखा- ‘आपका आशीर्वाद आपके लक्ष्मण पर यूं ही बना रहे’

जनवरी 30, 2025 | by pillar

Anil Kapoor shares throwback pictures on Jackie Shroff’s birthday

Jackie Birthday: जैकी श्रॉफ के बर्थडे पर उनके बेस्टफ्रेंड और बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर ने कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनिल ने अपने दोस्त के लिए के एक खास नोट भी लिखा है।

बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) आज 1 फरवरी को अपना 67वां जन्मदिन मना रहे है। इस खास मौके पर फैंस और इंडस्ट्री के उनके दोस्त उन्हें बधाइयां दे रहे है। वहीं अब जैकी के जिगरी यार और अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने भी कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी है। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने अपने दोस्त के लिए एक खास नोट भी लिखा है।

Jackie Birthday: जैकी श्रॉफ के बर्थडे पर अनिल कपूर ने शेयर किया ये पोस्ट

दरअसल हाल ही में अनिल कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो कोलाज शेयर किया है। इस कोलाज में उनकी और जैकी की कंई तस्वीरें देखी जा सकती है। एक तस्वीर में अनिल जैकी के पैर छूते नजर आ रहे है, जबकि एक तस्वीर में दोनों को गले मिलते देखा जा सकता है। वहीं दो अन्य तस्वीरें थोड़ी पुरानी है, इन तस्वीरों में दोनों काफी यंग नजर आ रहे है।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनिल कपूर ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे राम। जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। राम तुम्हारा आशीर्वाद तुम्हरे लक्ष्मण पर यूं ही बना रहे। बहुत फूलों-फलों और खुश रहो। आपके लिए हमेशा बेस्ट की कामना करता हूँ, भाई।’

कंई फिल्मों में साथ काम कर चुके है जैकी-अनिल

बता दे कि अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ की जोड़ी बड़े पर्दे पर भी खूब हिट रही है। इन दोनों सितारों ने एक-दो नहीं बल्कि 12 फिल्मों में एकसाथ काम किया है। जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर राम लखन, रूप की रानी चोरों का राजा और परिंदा सहित कंई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके है।

RELATED POSTS

View all

view all