4pillar.news

आर्थिक तंगी के चलते सिलेंडर डिलीवरी करती थी बिग बॉस क्वीन अर्चना गौतम, कहा-10 रुपए मिलते थे 

फ़रवरी 18, 2023 | by

Due to financial constraints, Bigg Boss queen Archana Gautam used to deliver cylinders, said – used to get Rs 10

बिग बॉस 16 की थर्ड रनर अप रही अर्चना गौतम ने शो में रहते हुए लोगों का खूब मनोरंजन किया। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने मुश्किल दिनों को याद किया है। अर्चना बताती हैं कि वो अपने बचपन में पैसे कमाने के लिए एलपीजी सिलेंडर डिलीवरी किया करती थी। अतीत में उनके परिवार ने आर्थिक दिक्क्तों का सामना किया था।

Bigg Boss 16 की उपविजेता रही अर्चना गौतम शो में आने के बाद बहुत फेमस हो गई है। बिग बॉस के गघर में रहते हुए अर्चना गौतम ने लोगों का खूब मनोरंजन किया था। शो में लोग उनके खेल को बहुत पसंद करते थे। भले ही अर्चना गौतम शो के फिनाले की ट्रॉफी नहीं जीत पाई लेकिन बिग बॉस के घर में आने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग काफी बढ़ गई है। अर्चना गौतम ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए गए इंटरव्यू में अपने बचपन के बारे में खुलासा किया है। उन्होंने अपने गरीबी के दिनों को याद कर कई बातें कही।

कौन है अर्चना गौतम ?

अर्चना गौतम का जन्म यूपी के मेरठ जिला में हुआ था। पढ़ाई के बाद काम की तलाश में वह मायानगरी मुंबई चली गई थी। गौतम ने टीवी रियलिटी शो सेल्स का बाजीगर में नौकरी की। इस शो में उन्होंने बिक्री विभाग में कर्मचारी के रूप में काम किया। इसके बाद वह मॉडलिंग की दुनिया में चली गई।

आर्थिक दिक्क्तों का सामना किया

सिद्धार्थ के साथ एक इंटरव्यू में अर्चना गौतम ने कहा ,” साल 2007-2008 में परिवार ने बहुत आर्थिक दिक्क्तों का सामना किया। घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। पैसे कमाने के लिए एलपीजी सिलेंडर डिलीवरी किए। एक सिलेंडर से मुझे 10-20 रुपए मिलते थे।

जब नौकरी से निकाला गया

अर्चना गौतम ने बताया ,” मेरी पहली जॉब टेलीकालिंग की थी। जिससे मुझे 6000 रुपए महीना मिलता था। मुझे अंग्रेजी नहीं आती थी इसलिए मैं हिंदी में बात करती थी। लोग मेरा फोन काट देते थे। उन्होंने मुझे नौकरी से निकाल दिया।फिर 10-12 हजार की जॉब की।

उन्होंने कहा कि जिस कंपनी में वह काम करती थी वह बंद हो गई थी। इसके बाद मेरठ वापस चली गई। जहां, उन्हें रवि किशन के शो में हिस्सा लेने का मौका मिला। वर्ष 2014 में अर्चना गौतम मिस उत्तर प्रदेश बनी। साल 2018 में अर्चना ने मिस बिकिनी इंडिया का ख़िताब जीता। उन्हें बिग बॉस 16 में हिस्सा लेने का मौका मिला। इस शो में वह थर्ड रनर अप रही। शो का फिनाले एमसी स्टेन ने जीता।

RELATED POSTS

View all

view all