Press "Enter" to skip to content

जैकलीन चिंता न करे, मैं अगले साल लडूंगा चुनाव, ED की हिरासत में बोला सुकेश चंद्रशेखर

Sukesh Chandrashekhar ED custody: ठग सुकेश चंद्रशेखर को शुक्रवार के दिन दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सुकेश की तीन दिन की ईडी हिरासत को बढ़ा दिया है। पेशी के दौरान सुकेश चंद्रशेखर ने मीडिया के सामने कई बातें कही।

Sukesh ed: ED की हिरासत में बोला सुकेश चंद्रशेखर-जैकलीन चिंता न करे

सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि जैकलीन फर्नांडीस 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली का हिस्सा नहीं है। उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है। सुकेश ने कहा, ” जैकलीन चिंता न करे, मैं उसकी रक्षा के लिए हूं। मैं अगले साल चुनाव लडूंगा। ”

पटियाला हाउस कोर्ट में पेशी के दौरान सुकेश चंरशेखर ने आम आदमी पार्टी के मंत्री सत्येंद्र जैन के बारे में बयान दिया। सुकेश ने जैन पर धमकी देने के आरोप लगाए हैं। चंद्रशेखर ने इस मामले में दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को पत्र लिखा था। अपनी चिट्ठी में सुकेश ने लिखा था कि आप मंत्री सत्येंद्र जैन आम आदमी पार्टी के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने के लिए उन पर दबाव बनाया था।

मीडिया से बात करते हुए सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि उसने सत्येंद्र जैन को 70 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया है। उसने कहा कि इस मामले में पूछताछ के दौरान उसने ईडी को सबकुछ बता दिया है। सुकेश ने कहा कि वह इतना समर्थ है कि खुद के लिए धन जुटा सकता है और अगले साल चुनाव लड़ सकता है।

बता दें सुकेश चंद्रशेखर को तीन मनी लॉन्डरिंग के मामलों में प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया है। ईडी ने कुछ सबूत और जुटाने के लिए सुकेश चंद्रशेखर की न्यायिक हिरासत बढ़ाने की मांग की थी। जिसे पटियाला हाउस कोर्ट ने तीन दिन के लिए बढ़ा दिया है।  Published on: Feb 24, 2023 at 17:31

More from CrimeMore posts in Crime »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4PILLAR NEWS HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel