4pillar.news

कौन है किरण पटेल ? जिसने खुद को पीएमओ का अफसर बताकर कश्मीर में जेड प्लस सिक्योरिटी हासिल कर उड़ाई मौज

मार्च 17, 2023 | by

Delhi Excise Policy Case: Court extends ED custody of AAP leader Manish Sisodia, next appearance to be held on March 22

Who is Kiran Bhai Patel? सुरक्षा एजेंसियों और जम्मू कश्मीर पुलिस सहित स्थानीय प्रशासन को पीएमओ ऑफिस का अधिकारी बताकर किरण पटेल ने घाटी में खूब मौज लूटी। लेकिन कश्मीर जोन सीआईडी ने आखिरकार उसे पहचान लिया और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

महंगी ड्रेस, शानदार चश्मा, गजब की हाइट और चेहरे पर रौब ऊपर से फर्राटेदार अंग्रेजी बोलना, इन्ही सब बातों की वजह से जम्मू कश्मीर प्रशासन धोखा खा गया कि जिस शख्स को वे पीएमओ ऑफिस का अधिकारी समझ रहे हैं, वह फर्जी है। अपनी इसी छवि का फायदा उठाकर किरण पटेल ने जेड प्लस सिक्योरिटी, बुलेट प्रूफ गाडी के साथ पुरे जम्मू कश्मीर में खूब मौज मस्ती की। वो भी एक दो दिन नहीं बल्कि छह महीने से ज्यादा।

यह शातिर ठग गुजरात का रहने वाला किरण भाई पटेल है। जिसने खुद को पीएम ऑफिस में तैनात अतिरिक्त महानिदेशक बताया। उसने पीएमओ अधिकारी का फर्जी पहचान पत्र बनवाया। वह पिछले साल से घाटी में मौज लूट रहा था। इतना ही नहीं वह जेड प्लस की सुरक्षा हासिल करने के बाद नियंत्रण रेखा के पास गया। उसने उरी, श्रीनगर और पुलवामा का दौरा किया। उसने श्रीनगर के लाल चौंक की तस्वीरें भी अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं।

श्रीनगर के निशात पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, किरण पटेल श्रीनगर के ललित होटल में ठहरा हुआ था। जहां से उसे एसपी ईस्ट श्रीनगर ने सीआईडी के इनपुट के आधार पर गिरफ्तार किया।

कौन है किरण पटेल ?

किरण भाई पटेल ने अपने जम्मू कश्मीर के दौरे के कई वीडियो और फोटोज अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा किए। अगर उनके ट्विटर बायो पर नजर डालें तो वह कामनवेल्थ यूनिवर्सिटी वर्जीनिया से पीएचडी है। इसके अलावा उसने आईआईएम त्रिची से एमबीए किया है। साथ-साथ कंप्यूटर साइंस में एम.टेक किया है।

हालांकि, किरण पटेल खुद को पीएमओ ऑफिस का अधिकारी बताकर कश्मीर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को धोखा देने में कुछ दिन तक सफल रहा। लेकिन आखिरकार CID की पैनी नजर से नहीं बच पाया। उसे दस दिन पहले ही गिरफ्तार किया गया था।

RELATED POSTS

View all

view all