टेनिस स्टार सानिया मिर्ज़ा ने किया बड़ा खुलासा, अपने बचपन के बारे में कही ये बात
अक्टूबर 3, 2019 | by pillar
“मुझे गर्व महसूस होता है कि मैंने महिलाओं को खेल अपनाने में शायद थोड़ी सी भूमिका अदा की है। मैं जिस खिलाड़ी से प्रेरणा ले सकती थी ,वह पीटी उषा थी। आज हम ,दीपा करमाकर,पीवी सिंधु और साइना नेहवाल और अन्य कई का नाम ले सकते हैं। ” सानिया मिर्ज़ा ने कहा।
विश्व आर्थिक मंच Sania Mirza
टेनिस स्टार Sania Mirza ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बचपन में उन्हें एक बार यह कहते हुए खेलने से रोका गया था कि अगर वह बाहर खेलेगी तो उसका रंग सांवला पड़ जाएगा और कोई उनसे शादी नहीं करेगा।
सानिया मिर्जा ने विश्व आर्थिक मंच महिलाओं और नेतृत्व क्षमता पर पैनल चर्चा में बताया कि उन्होंने किस तरह की चुनौतियों का सामना किया है। सानिया के नाम तीन महिला युगल और तीन मिश्रित युगल ग्रैंडस्लैम हैं।
टेनिस खिलाड़ी Sania Mirza
सानिया मिर्ज़ा भारत की सबसे सफल टेनिस खिलाड़ी हैं। साल 2007 के मध्य में अपने करियर की शुरूआत करते हुए उन्होंने विश्व में 27 वां रैंक हासिल किया।
Sania Mirza को 8 साल की उम्र में कहा गया
विश्व आर्थिक मंच पर बात करते हुए सानिया मिर्जा ने कहा ,” शुरूआत करूँ तो सबसे पहले माता-पिता ,अंकल और आंटियों को यह कहना बंद करना होगा कि आप सावली हो जाओगी। आपसे कोई शादी नहीं करेगा। मैं सिर्फ आठ साल की थी जब मुझे यह कहा गया था। मैंने सोचा कि मैं बच्ची हूं और सब ठीक हो जायेगा। ”
सानिया कहा,” लोगों के दिमाग में यह इतना भरा हुआ है कि लड़कियों को खूबसूरत होना चाहिए और इसमें भी गोरा होना चाहिए। मैं नहीं जानती ऐसा क्यों है। इस संस्कृति को बदला जाना चाहिए। ”
Sania Mirza ने पीटी उषा का किया जिक्र
अपने टेनिस करियर की बात करते हुए सानिया ने कहा कि उनके पास प्रेरणा लेने के लिए महान धाविका पीटी उषा थी। उन्होंने कहा कि अब समय बदल गया है। कई महिला एथलीट मौजूदा खिलाडियों के लिए प्रेरणा बन रही हैं।सानिया की शादी
पाकिस्तान के क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी करने के बाद सानिया मिर्ज़ा साल 2018 में एक बच्चे को जन्म दिया। इस दौरान उन्होंने खेल से ब्रेक लिया हुआ था। अगले साल सानिया मिर्ज़ा फिर कोर्ट में वापिसी कर रही हैं।
RELATED POSTS
View all