Adah Sharma शिव भक्ति में लीन नजर आई 

शिव भक्ति में लीन नजर आई अभिनेत्री अदा शर्मा

Adah Sharma: अदा शर्मा की The Kerala Story बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। 40 करोड़ के बजट में बनी द केरला स्टोरी 6 दिन में 60 करोड़ रुपए से भी अधिक की कमाई कर चुकी है।

Adah Sharma शिव भक्ति में लीन नजर आई

फिल्म की सफलता के बाद अदा शर्मा ने भगवान शिव की पूजा की है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी द केरला स्टोरी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। फिल्म का कई नेता विरोध कर रहे हैं जबकि कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया है। अब द केरला स्टोरी को ग्लोबल प्लेटफार्म पर रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। फिल्म को वर्ल्ड के 37 देशों में रिलीज किया जाएगा। अदा शर्मा ने द केरला स्टोरी फिल्म की सफलता पर खुशी जाहिर की है।

भगवान शिव की पूजा

द केरला स्टोरी में अदा शर्मा के अभिनय की खूब तारीफ हो रही है। फिल्म की सफलता को लेकर मिले जनता के प्यार से अदा शर्मा काफी ख़ुश है। एक्ट्रेस ने भगवान शिव की पूजा करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। अदा शर्मा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,”  मेरी ऊर्जा का रहस्य। वह ऊर्जा जो मुझे गुलदस्ते स्वीकर करने और प्रतिबंधों का सामना करने की अनुमति देती है। मुझे अपने दिल में जगह देने के लिए सभी का धन्यवाद। ”

ग्लोबल लेवल पर रिलीज

इससे पहले अभिनेत्री अदा शर्मा ने फिल्म के ग्लोबल लेवल पर रिलीज की जानकारी देते हुए ट्वीट किया था। अदा शर्मा ने ट्वीट में लिखा ,” फिल्म को इतना प्यार देने के लिए धन्यवाद। इसे ट्रेंड करने और मेरे काम की तारीफ करने के लिए धन्यवाद। इस सप्ताह के अंत 12 मई को द केरला स्टोरी विश्व स्तर पर 37 से भी अधिक देशों में रिलीज होगी। ” मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, द केरला स्टोरी यूनाइटेड किंगडम सहित 37 देशों में हिंदी और अंग्रेजी में रिलीज होगी।

बता दें, द केरला स्टोरी फिल्म को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री किया जा चूका है। वहीँ, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में फिल्म पर प्रतिबंध लगा हुआ है।

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top