Press "Enter" to skip to content

अवैध रूप से अमेरिका जाना चाहता था गुजराती कपल, रास्ते में पाकिस्तानी एजेंट ने बंधक बनाया

Gujarati Couple: गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले पंकज पटेल और उनकी पत्नी निशा पटेल अवैध रूप से अमेरिका जाना चाहते थे। तेहरान में दोनों को पाकिस्तानी एजेंट ने बंधक बना लिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Gujarati Couple को पाकिस्तानी एजेंट ने बंधक बनाया

अमेरिका पहुंचकर अपना सपना पूरा करने की चाहत रखने वाले गुजराती दंपति को एक पाकिस्तानी एजेंट ने रास्ते में ही अगवाह कर लिया है। गुजरात पुलिस के अनुसार, एजेंट अब फिरौती की मांग कर रहा है। दरअसल,अहमदाबाद के रहने वाले पंकज पटेल और उनकी पत्नी निशा पटेल अवैध रूप से अमेरिका जाना चाहते थे। हैदराबाद से एक ट्रेवल एजेंट ने उनका हवाई टिकट बुक किया।

दंपति के परिवार से फिरौती की रकम मांग

भारतीय एजेंट का प्लान था कि कपल पहले ईरान की राजधानी तेहरान उतरेगा और उसके बाद उन्हें आगे जाने के लिए बताया जाएगा। हालांकि , जब कपल तेहरान में उतरा तो वहां उन्हें एक पाकिस्तानी एजेंट मिला। वह दंपति को एक होटल में लेकर गया और उन्हें बंधक बना लिया। इसके बाद एजेंट दंपति के परिवार से मोबाइल कॉन्टैक्ट कर फिरौती की रकम मांग रहा है।

अहमदाबाद पुलिस का ब्यान

अहमदाबाद पुलिस के अनुसार, एजेंट ने दंपति की पिटाई की और वीडियो परिवार वालों को भेजा। अहमदाबाद के नरोदा इलाके के कृष्णानगर पुलिस स्टेशन में यह मामला दर्ज हुआ है। दंपति विदेश में है इसलिए पुलिस ने ईरानी दूतावास में जानकारी देने का फैसला लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार,पाकिस्तानी एजेंट और उसके साथी पंकज पटेल और उसकी पत्नी निशा पटेल की पिटाई करते हैं और धमकी देकर परिवार वालों से बड़ी रकम लेना चाहते हैं। पुलिस ने पुरे मामले की जांच शुरू कर दी है ईरान के  दूतावास से संपर्क बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।

Published on: Jun 20, 2023 at 12:18

More from CrimeMore posts in Crime »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4PILLAR NEWS HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel