4pillar.news

Big Boss 17: बिग बॉस 17 का नया प्रोमो हुआ रिलीज, मुनव्वर फारुकी से लेकर अंकिता लोखंडे तक ये कंटेस्टेंट होंगे सलमान खान के शो का हिस्सा 

अक्टूबर 13, 2023 | by

New promo of Bigg Boss 17 released, these stars including Munawar Faruqui will be a part of the show

Big Boss 17: सलमान खान के शो बिग बॉस 17 का नया प्रोमो सामने आया है। इस शो में मुनव्वर फारुकी, अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, मन्नारा चोपड़ा…

कलर्स टीवी के फेमस रियलिटी शो बिग बॉस  17 (Big Boss 17) को लेकर इन दिनों काफी बज बना हुआ है। इस शो को लेकर लगातार अपडेटस सामने आ रहे है। बीते दिन इस इस शो के सेट से सलमान खान की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी। वहीं अब बिग बॉस 17 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमों में सलमान खान खूब डांस करते नजर आ रहे है।

Big Boss 17 के प्रोमो में डांस करते दिखे सलमान खान

दरअसल हाल ही में बिग बॉस  17 का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में सलमान कहते है कि शेर के मुँह में हाथ डालने का समय आ गया है। वहीं इसके बाद उन्हें जोर का झटका लगता है और उनकी चीख निकल जाती है। वहीं इसके बाद सलमान को जबरदस्त डांस करते देखा जा सकता है।

मुनव्वर फारुकी सहित ये सितारे आएँगे नजर

बिग बॉस  17 के लिए अभी तक कंई कंटेस्टेंट  के नाम सामने आ चुके है। बता दे कि अब कि बार इस शो में सिंगल वर्सेज कपल का थीम होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब की बार इस शो में अंकिता लोखंडे-विक्की जैन, ईशा मालवीय- अभिषेक कुमार, नील भट्ट-ऐश्वर्या शर्मा, मुनव्वर फारुकी, अनुराग डोभाल उर्फ यूके राइडर, प्रियंका चोपड़ा की चहेरी बहन मन्नारा चोपड़ा, पूर्व मिस इंडिया मनस्वी ममगई, सनी आर्या (तहलका प्रैंक), अरमान मलिक-पायल मलिक, और रिंकू धवन सहित कंई कलाकार नजर आ सकते है। बता दे कि बिग बॉस 17 का 15 अक्टूबर को ग्रैंड प्रीमियर होगा।

यह भी पढ़े: बिग बॉस फेम अर्चना गौतम के साथ कांग्रेस दफ्तर के बाहर हुई धक्कामुक्की, बाल भी खींचे

Sreejita De Wedding: बिग बॉस 16 फेम श्रीजिता डे ने बॉयफ्रेंड माइकल संग रचाई शादी, वाइट ड्रेस में खूबसूरत दिखी एक्ट्रेस, देखिए तस्वीरें  

 

RELATED POSTS

View all

view all