4pillar.news

Twitter पर शुरू हुआ WhatsApp की तरह ऑडियो वीडियो कॉल, ऐसे करें सेटिंग

अक्टूबर 26, 2023 | by

Audio video call feature started on Twitter like WhatsApp, make settings like this (1)

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने जब से सोशल मीडिया प्लेटफार्म को खरीदा है तब से उन्होंने इसमें कई महत्वपूर्व बदलाव किए हैं। अब ट्विटर पर व्हाट्सएप की तरह ऑडियो वीडियो कॉल करने की सुविधा दी जा रही है। खुद एलन मस्क ने बारे में घोषणा की है।

टेस्ला कंपनी और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म का अधिग्रहण करने के बाद इसमें कई बदलाव किए हैं। सबसे महत्वपूर्व बदलाव में से एक बदलाव ट्विटर पर पेड ब्लू टिक हासिल करना है। सोशल मीडिया यूजर थोड़ा भुगतान कर ट्विटर ब्लू टिक हासिल कर सकते हैं। अब ट्विटर पर व्हाट्सएप की तरह ऑडियो और वीडियो कॉल फीचर शुरू हो गई है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने दोस्तों और रिश्तेदारों समेत किसी भी ट्विटर यूजर को वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल कर पाएंगे।

ऑडियो वीडियो सेटिंग

ट्विटर ( X ) पर ऑडियो वीडियो कॉल सेटिंग के लिए सबसे पहले सेटिंग में जाएं। उसके बाद प्राइवेसी एंड सेफ्टी में जाएं। उसके बाद डायरेक्ट मैसेज में जाएं। फिर फिर ऑडियो वीडियो कालिंग को इनेबल कर लें। इस तरह ट्विटर पर ऑडियो और वीडियो कॉल सेट कर अपने दोस्तों और चाहने वालों से कॉल कर सकते हैं। ट्विटर का ये कदम बहुत महत्वपूर्ण है। क्योंकि इससे पहले सिर्फ डायरेक्ट मैसेज के जरिए ही इस प्लेटफार्म पर किसी से संपर्क किया जा सकता था। बता दें, इससे पहले एलन मस्क ने ‘लाइक’ बटन में भी बदलाव किया है।

ज्यादा जानकारी के लिए एलन मस्क का ट्वीट देखें और ऑडियो वीडियो कॉल को बताए गए टतरीके से सेट कर लें।

RELATED POSTS

View all

view all