4pillar.news

NRHM कर्मचारियों की मांगों पर तुरंत गौर करे हरियाणा सरकार: योगेश्वर शर्मा

फ़रवरी 12, 2019 | by

Haryana government should immediately look into the demands of NRHM employees: Yogeshwar Sharma

AAP की सरकार बनने के बाद NRHM employees की मांगों को 24 घंटे के अंदर पूरा किया जाएगा :शर्मा

पंचकूला:आम आदमी पार्टी नेताओं ने आज सेक्टर पांच स्थित धरणा स्थल पर अपनी मांगों को लेकर धरणा दे रहे, एनआरएच कर्मचारियों से मुलाकात की तथा उनके धरणे को अपना समर्थन देने की घोषणा की।

जिला पंचकूला

आप के लोकसभा अंबाला एवं जिला पंचकूला के अध्यक्ष योगेश्वर शर्मा ने अपनी टीम के साथ इन कर्मियों  से मुलाकात की तथा उनकी मांगों को बड़े ही ध्यान से सुना। श्री शर्मा ने इन कर्मचारियों को भरोसा दिया कि “आप” उनके  साथ पूरी तरह से खड़ी है। उन्होंने एनआरएचएम कर्मियों को यह आश्वासन दिया कि हरियाणा में आप की सरकार बनते ही 24 घंटे के अंदर उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा।

योगेश्वर शर्मा ने बाद में यहां जारी एक ब्यान में कहा कि प्रदेश की सरकार को जल्द से जल्द ही इन हड़ताली कर्मचारियों से बातचीत कर उनकी मांगों पर गौर करना चाहिए,क्योंकि उनकी मांगे जायज हैं।उन्होंने कहा कि जिस तरह से स्वास्थ्य कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रहे हैं, उससे स्वास्थ्य सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं।

श्री शर्मा ने कहा “खुद स्वास्थ्य विभाग अपने निर्धारित लक्ष्य को ही पूरा नहीं कर पा रहा है। कृमि दिवस के अवसर पर प्रदेश भर में 93 लाख बच्चों को कृमि की दवा खिलाई जानी थी ,मगर हड़ताल के चलते यह दवा नहीं खिलाई जा सकी। “

उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश में जब से सरकार बनी है, हर किसी कर्मचारी, विद्यार्थी, किसान, व्यापारी एवं अन्य सभी वर्ग अपनी अपनी मांगों को लेकर धरने प्रदर्शन करने पड़ रहे हैं,उनकी मांगों पर विचार करने की बजाये यह सरकार उन पर लाठीचार्ज करवाती है। “

योगेश्वर शर्मा ने स्वास्थ्य मंत्री अनील विज पर कसा तंज  

श्री शर्मा बोले , “प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री अपने विभाग की तरफ ध्यान देने की बजाए सारा दिन टिवटर पर दूसरों के खिलाफ अपनी भड़ास निकालने पर लगे रहते हैं। उन्होंने अपना सारा कार्यकाल, विपक्ष के नेताओं को कोसने में निकल दिया है। जबकि उन्हें यह भी ध्यान नहीं रहता कि प्रदेश में किस-किस अस्पताल में कितने डाक्टरों की कमी है और प्रदेश में स्वाईन फ्लू  या डेंगू के कितने रोगी हैं। “

आगे बोलते हुए शर्मा ने कहा।,”मिनिस्टर अनील विज को यह भी नहीं पता कि फौगाट बहनों के गांव में बनने वाला खेल स्टेडिय़म उनकी सरकार ने राजनीतिक द्वेष के चलते रद्द कर दिया है। मंत्री विज ने ट्विटर पर ,फोगाट बहनों को ज्ञान बांटते हुए कहा कि ऐसा नहीं हुआ है,जबकि इस आदेश की प्रति मीडिया ग्रुपों में वायरल हो रही है। “

स्वास्थ्य मंत्री

उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से कहा है कि वे अपने विरोधियों की कोसने की बजाए ,अपने काम पर ध्यान दें। अपने विभागों की खस्ता हालत पर ध्यान दें ,तभी प्रदेश की जनता का भला हो सकता है।

एनआरएचएम कर्मियों ने बताया कि उनकी मांगों में मुख्यत, कच्चे कर्मियों को पक्के करना अथवा काम की गारंटी दें, सामान काम सामान वेतन और सांतवां वेतन मान देना शामिल है। इन कर्मियों में से कुछ को निलंबन के जो आदेश जारी हो रहे हैं उन्हें भी वापिस लेने की मांग की है।

इस अवसर पर उनके साथ ‘आप’ के प्रदेश सह-संगठन मंत्री अजय गौतम, जिला सचिव बिटू सदाना, महिला नेता पूजा भारद्वाज, पंचकूला के संगठन मंत्री सुरेंद्र राठी, कालका के संगठन मंत्री परवीन हुड़ा, विजय पैतेका, आर्य सिंह और बंटू आदि मौजूद रहे।

RELATED POSTS

View all

view all