CTET Admit Card Download: सीटीईटी 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

Download CTET 2024 admit card : CBSE ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का एडमिट कार्ड गुरूवार को जारी कर दिया है। उम्मीदवार सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने CTET  जनवरी 2024 का परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक एक्टिवेट कर दिया है। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी 2024 को कराया जाएगा। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार कुछ आसान स्टेप्स के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद जन्म तिथि, एप्लिकेशन नंबर सहित जरूरी जानकारी भरें।
  • स्क्रीन पर एडमिट कार्ड ओपन हो जाएगा।
  • एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर लें।

जरूरी जानकारी चेक करें

उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद निम्न जानकारियां जरूर चेक कर लें।

  • अपना नाम
  • पिता का सही नाम
  • जन्म तिथि
  • रोल नंबर
  • हस्ताक्षर
  • फोटो
  • परीक्षा का समय और तिथि
  • परीक्षा सेंटर का पता

यहां डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

इन में से की भी त्रुटि मिलने पर हेल्प लाइन नंबर पर संपर्क करें और त्रुटि में सुधार करवाएं। एडमिट कार्ड में सुधार करवाने के लिए हेल्प लाइन 011-22240113 पर संपर्क करें आप ctet.cbse@nic.in पर ईमेल करके भी एडमिट कार्ड में सुधार करवा सकते हैं। ये सुधार परीक्षा के आयोजन से पहले करवाना होगा।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का शेड्यूल और समय

आपको बता दें, देश के 135 स्थानों पर ctet के परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा। सुबह के सेशन की परीक्षा 09:30 बजे से लेकर 12:00 बजे तक होगी। वहीँ शाम के सेशन की परीक्षा 14:00 बजे से लेकर 16:30 बजे तक होगी। परीक्षा का आयोजन ऑफ़लाइन मोड़ में होगा। उम्मीदवारों को सुबह के सेशन के लिए 07:30 बजे तक परीक्षा केंद्र में पहुंचना होगा। वहीँ,शाम के सेशन के लिए 12 बजे से पहले एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *