Jasprit wife Sanjana Ganesan: टीम इंडिया के धांसू गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वैलेंटाइन डे को लेकर एक पोस्ट लिखा था। जिस पर उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की गई। संजना ने ट्रोल करने वाले को जमकर लताड़ लगाई।
टीम इंडिया के क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की पत्नी सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। हाल ही में संजना गणेशन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट की थी। उन्होंने वैलेंटाइन डे को लेकर एक पोस्ट शेयर की थी। उनकी इस पोस्ट पर फैन ने खूब कमेंट किए। वहीं, सक शख्स ने संजना गणेशन को ट्रोल करने की भी कोशिश की। जिसपर वह भड़क उठीं और करारा जवाब दिया।
Jasprit Bumrah wife: क्या है मामला
दरअसल, संजना गणेशन ने पति जसप्रीत बुमराह के साथ एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,” खुशी यहां है। ” उनकी इस पोस्ट पर एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा ,” भाभी मोटी लग रही है। ” ट्रोलर के इस कमेंट को देखकर जसप्रीत बुमराह की वाइफ भड़क उठीं। संजना गणेशन ने ट्रोलर को करारा जवाब देते हुए अपने इंस्टाग्राम पर लिखा,” स्कूल की किताब तो याद नहीं होती। बड़े आए औरतों के शरीर के बारे में कमेंट करने वाले। भागो यहां से। उनका यह जवाब फैंस को बहुत पसद आ रहा है।
वहीं, बात करें,जसप्रीत बुमराह के बारे में, क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के लिए खेले थे। वहीं, दूसरे टेस्ट मैच में वह भी खेले। इस सीरीज में इंग्लैंड और भारतीय टीम ने एक-एक मैच जीता है। सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 15 फरवरी को गुजरात के राजकोट में खेला जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बुमराह ने 9 विकेट लिए थे।
सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बुमराह
जसप्रीत बुमराह को उनकी धमाकेदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इसके अलावा बुमराह टेस्ट मैच में सबसे तेज विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वह 150 टेस्ट विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
Be First to Comment