Virat Kohli स्मिथ की वर्ल्ड कप में हूटिंग रोकने के लिए मिला अवॉर्ड
Virat Kohli को आईसीसी ने ‘स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट’ अवॉर्ड से नवाजा है। इस अ itवॉर्ड मिलने के बाद विराट कोहली हैरान हैं।
कप्तान Virat Kohli ने कहा कि लोगों को ज्यादा आलोचनात्मक होने से चाहिए। उन्होंने कहा ,” कई बार हम किसी के शुरूआती दौर में उसके बारे में काफी आलोचनात्मक रवैया अपना लेते हैं। मैं नहीं चाहता कि टीम के युवा खिलाडियों को इससे गुजरना पड़े।हर किसी को खुद समझने के लिए समय देना चाहिए। “
Virat Kohli ने कहा कि बरसों से गलत चीजों के कारण कटघरे में रहने के बाद ‘आईसीसी स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट’ अवॉर्ड मिलने से वह हैरान हैं। कोहली को साल 2019 वर्ल्ड कप के दौरान स्टीव स्मिथ की दर्शकों द्वारा हूटिंग रोकने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। आपको बता दें,स्टीव स्मिथ गेंद के साथ छेड़खानी के कारण एक साल का प्रतिबंध झेलने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे थे। विराट कोहली द्वारा स्मिथ का बचाव करने पर उनको काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।
Virat Kohli ने आईसीसी द्वारा अवॉर्ड दिए जाने पर अपने बयान में कहा ,” मैं हैरान हूं कि मुझे यह पुरस्कार मिला है। क्योंकि मुझे इतने साल गलत कारणों से कटघरे में रखा गया है। “
मुंबई में बुधवार के दिन एक कार्यक्रम में विराट कोहली ने कहा,” यह उसकी हालत को समझते हुए मैंने किया था। मुझे नहीं लगता इस तरह की परिस्थितियों से निकल कर आए किसी व्यक्ति का फायदा उठाना चाहिए। आप छींटाकशी कर सकते हैं और विरोधी टीम को हराने के लिए कई तरह की बातें कह सकते हैं। लेकिन किसी की हूटिंग करना सही नहीं है। मैं इसका पक्षधर नहीं हूं। “
RELATED POSTS
View all