Press "Enter" to skip to content

Tu Hai Champion Song : कार्तिक आर्यन की फिल्म का दूसरा गाना ‘तू है चैंपियन’ हुआ रिलीज, एक्टर ने शेयर किया अपना शूटिंग अनुभव 

Tu Hai Champion Song : कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ का दूसरा गाना ‘तू है चैंपियन’ रिलीज हो गया है। इस गाने में शुरू से लेकर अंत तक कार्तिक की फिजिकल ट्रांसफर्मेशन देखी जा सकती है।

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन जल्द ही फिल्म चंदू चैंपियन में नजर आने वाले है। बीते दिनों इस फिल्म का पहला गाना ‘सत्यनाश’ रिलीज हुआ था। वहीं आज इस फिल्म का दूसरा गाना तू है चैंपियन (Tu Hai Champion) रिलीज कर दिया गया है। यह गाना फुल जोश और जज्बे से भरपूर है। वहीं यह गाना कार्तिक की फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को भी दर्शाता है जो उन्होंने इस फिल्म के लिए किया है।

कार्तिक आर्यन का Tu Hai Champion Song हुआ रिलीज

दरअसल हाल ही में मेकर्स ने ‘तू है चैंपियन’ सॉन्ग को रिलीज किया है। इस गाने को अरिजीत सिंह और अमित मिश्रा ने गाया है। वहीं म्यूजिक प्रीतम ने दिया है और इस गाने के लिरिक्स IP सिंह ने लिखे है। चंदू चैंपियन फिल्म का यह गाना काफी प्रेरणादायी है। 2 मिनट 45 सेकेंड के इस गाने में कार्तिक की कड़ी मेहनत साफ देखी जा सकती है। वीडियो में वे काफी टफ ट्रेनिंग करते नजर आ रहे है। आप ये गाना टी सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देख सकते है।

कार्तिक ने शेयर किया अपना अनुभव

वहीं आज इस गाने की रिलीज पर कार्तिक काफी भावुक हो गए। एक्टर ने बताया की जब भी वे इस गाने को देखते है तो चंदू चैंपियन की पूरी जर्नी उनकी आँखो के सामने आ जाती है। कार्तिक ने ये गाना शेयर करते हुए लिखा, ‘जब भी मैं ‘तू है चैंपियन’ को देखता हूँ तो चंदू चैंपियन की पूरी जर्नी मेरे सामने आ जाती है। यह गाना न केवल फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन को दर्शाता है बल्कि ये मेरी डेढ़ साल की इमोशनल जर्नी को भी दिखाता है, जिसने इसके अंत तक मुझे कंई मायनों में एक बेहतर इंसान बना दिया है। यह पीरियड पूरी तरह से डेडिकेशन और फोकस के बारे में था। मैंने वर्कआउट और जिम सेशन से कोई ब्रेक नहीं लिया और ना ही डाईट, बॉक्सिंग और स्विमिंग सेशन के साथ कोई चीटिंग की।’

‘मुझे उम्मीद है कि इस गाने का जादू आप सभी पर भी उसी तरह से प्रभाव डालेगा जैसे इसने मुझ पर डाला है। यह जीवन भर के लिए मेरा विक्ट्री थीम वाला सॉन्ग है। तू है चैंपियन को आपके साथ शेयर करते हुए मैं सुपर प्राउड, खुश, इमोशनल और ढेर सारे इमोशन से गुजर रहा हूँ।’

Tu Hai Champion Song : कार्तिक आर्यन की फिल्म का दूसरा गाना 'तू है चैंपियन' हुआ रिलीज, एक्टर ने शेयर किया अपना शूटिंग अनुभव

More from NationalMore posts in National »

2 Comments

  1. Профессиональный сервисный центр по ремонту компьютеров и ноутбуков в Москве.
    Мы предлагаем: macbook сервис
    Наши мастера оперативно устранят неисправности вашего устройства в сервисе или с выездом на дом!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4PILLAR NEWS HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel