Press "Enter" to skip to content

हिंदू महासभा प्रदेश अध्यक्ष रणजीत बच्चन हत्याकांड के बारे में पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

Ranjit Bachchan हत्याकांड का खुलासा

Ranjit Bachchan की पत्नी स्मृति ने करवाई हत्या

Ranjit Bachchan मुख्य का आरोपी अभी भी फ़रार है

पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पांडेय ने पत्रकारों को बताया कि विश्व हिंदू महासभा के नेता Ranjit Bachchan को दीपेंद्र के चचेरे भाई जितेंद्र ने गोली मारी थी। जोकि अभी फ़रार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।

उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में विश्व हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत श्रीवास्तव बच्चन की हत्या के मामले में गुरुवार के दिन पुलिस ने उनकी पत्नी स्मृति वर्मा उसके प्रेमी और मुख्य आरोपी दीपेंद्र तथा उसके कार ड्राइवर संजीत को गिरफ्तार कर इस हत्याकांड का खुलासा किया है।

पुलिस आयुक्त सुजीत कुमार पांडेय ने एक पत्रकारवार्ता में बताया की रणजीत को जितेंद्र ने गोली मारी थी। जो अभी फ़रार चल रहा है ,पुलिस की टीमें उसकी तलाश में दबिशें दे रही है। हत्या के आरोपी जितेंद्र पर पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। मृतक रणजीत की पत्नी स्मृति वर्मा जवाहर भवन के कोषागार में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत है।

पुलिस कमिश्नर पांडेय ने बताया कि स्मृति के प्रेमी दीपेंद्र ने रणजीत बच्चन की हत्या के लिए उसे उकसाया था। स्मृति की गिरफ्तारी उसके लखनऊ के विकास नगर स्थित आवास से हुई है।

पांडेय ने बताया की स्मृति का प्रेमी दीपेंद्र ही रणजीत का कातिल है। इस वारदात में स्मृति भी शामिल है। क्योंकि वह रणजीत बच्चन से छुटकारा पाकर दीपेंद्र के साथ रहना चाहती थी।

स्मृति रणजीत की दूसरी पत्नी है। इससे पहले रणजीत के ससुराल वालों ने बताया था कि उनके दामाद एक ही घर में पत्नी और प्रेमिका को रखे हुए हैं। अवैध संबंधों के चलते पति-पत्नी में अनबन भी हुई थी। रणजीत पहली पत्नी को धमकाते भी थे। जिससे परेशान होकर पत्नी ने महिला थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई थी।

रणजीत बच्चन ने साल 2015 में खुद को अविवाहित बताकर विकास नगर के सेक्टर 2 के आर्य समाज मंदिर में स्मृति वर्मा से शादी की थी। जिसके कुछ महीने बाद स्मृति को पता चला कि रणजीत पहले से शादीशुदा है और उनकी पहली पत्नी का नाम कालिंदी है। इसके बाद दोनों में अनबन शुरू हो गई थी। हालांकि स्मृति ने एक बच्चे को भी जन्म दिया है।

More from CrimeMore posts in Crime »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4PILLAR NEWS HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel