MCD ByPolls Results : दिल्ली एमसीडी उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने 5 में से 4 सीटें जीती हैं। कांग्रेस 1 सीट जीतने में सफल रही । वहीँ बीजेपी अपना खाता भी नहीं खोल पाई ।
MCD उपचुनाव 2021 के परिणाम
दिल्ली एमसीडी उपचुनावों को वर्ष 2022 में होने वाले 272 एमसीडी वार्ड चुनावों के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है । दिल्ली नगर निगम की 5 सीटों पर हुए उपचुनाव में सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी ने 4 पर जीत दर्ज की है ।
नगर निगम (MCD) उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को एक सीट मिली हैं । वहीँ पिछले 15 सालों से एमसीडी पर काबिज रही भारतीय जनता पार्टी अपना खाता भी नहीं खोल पाई । बीजेपी को शून्य सीट मिली है ।
MCD चुनाव में आप ने जीती ये सीटें
एमसीडी उपचुनाव में आम आदमी पार्टी ने कल्याणपुरी वार्ड ,रोहिणी सी वार्ड , शालीमार बाग़ और त्रिलोकपुरी वार्ड में जीत हासिल की है । वहीँ कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चौधरी जुबेर अहमद ने चौहान बांगड़ वार्ड में जीत दर्ज की है । जुबेर अहमद ने 10642 वोटों से जीत हासिल की है ।
नगर निगम के उपचुनाव 28 फरवरी 2021 को हुए थे । जिसमें 50 फीसदी से अधिक मतदान हुआ था ।
कल्याणपुरी वार्ड से ‘आप’ उम्मीदवार धीरेंद्र कुमार ने 7043 वोटों से जीत दर्ज की है । धीरेंद्र को कुल 14302 वोट मिले। दूसरे नंबर पर बीजेपी के सिया राम रहे । उनको कुल 7259 वोट मिले ।
रोहिणी सी वार्ड सीट पर आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट रामचंद्र को कुल 14388 वोट मिले । जबकि बीजेपी के राकेश को 11343 वोट मिले । रामचंद्र ने राकेश को 2985 वोटों से हराया ।
शालीमार बाग़ सीट से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार सुनीता मिश्रा ने 2705 वोटों से जीत दर्ज की । उन्होंने बीजेपी सुरभि जाजू को हराया ।
Randeep Hooda दिल्ली में बाबा का ढाबा की मदद के लिए आगे आए
त्रिलोकपुरी वार्ड से AAP उम्मीदवार विजय कुमार ने 4986 वोटों के साथ जीत दर्ज की है । उनको कुल 12845 वोट मिले । जबकि भाजपा उम्मीदवार ओम प्रकाश को 7859 वोट मिले ।