Site icon www.4Pillar.news

World Meantal Health Day 2023: आमिर खान और उनकी बेटी इरा खान ने मेंटल हेल्थ को लेकर दिया ये खास संदेश, बताया कंई सालों से ले रहे थेरेपी 

World Meantal Health Day 2023: आमिर खान और उनकी बेटी इरा खान ने मेंटल हेल्थ को लेकर दिया ये खास संदेश, बताया कंई सालों से ले रहे थेरेपी

World Meantal Health Day 2023: आमिर खान और उनकी बेटी इरा खान ने बताया कि वे पिछले कंई सालों से मेंटल हेल्थ थेरेपी ले रहे है। उन्होंने कहा कि अगर आप भी मानसिक समस्याओं से जूझ रहे है तो आप भी …’

आमिर खान की बेटी इरा खान (Ira Khan) अक्सर सोशल मीडिया के जरिए लोगों को मेंटल हेल्थ के बारे में जागरूक करती रहती है। इरा खुद डिप्रेशन से जूझ चुकी है और वहीं अब वे एंग्जायटी और मानसिक स्वस्थ्य के बारे में खुलकर बात करती है। वहीं आज विश्व मानसिक स्वाथ्य दिवस (World Meantal Health Day 2023) के अवसर पर इरा ने अपने पिता और एक्टर आमिर खान संग एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में पिता-बेटी की ये जोड़ी लोगों मानसिक स्वास्थ्य से जुडी समस्याओं के बारे में जागरूक करते नजर आ रही है।

आमिर खान और इरा ने World Meantal Health Day पर दिया ये संदेश

दरअसल हाल ही में इरा खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनके साथ उनके पिता आमिर खान भी नजर आ रहे है। इस दौरान वे कहते है- ‘मैथ्स सिखने के लिए हम स्कूल या टीचर के पास जाते है या ट्यूशन टीचर के पास जाते है। अगर बाल कटवाने हो तो हम सैलून या दुकान जाते है, जहां पर वो इंसान हमारे बाल काटता है जो उस काम में ट्रेंड है। घर में अगर फर्नीचर का काम हो या फिर प्लम्बिंग का काम हो तो हम उस व्यक्ति के पास जाते है जो ये काम जानता है। अगर हम बीमार है तो डॉक्टर के पास जाते है।

जिंदगी में ऐसे बहुत से काम है जो हम खुद नहीं कर पाते तो ऐसे में हम ऐसे व्यक्ति की मदद लेते है जो ये काम जानता है। और ऐसे फैंसले हम बड़ी आसानी से ले लेते है बगैर किसी शर्म के या बगैर किसी झिझक के।’

कंई सालों से थेरेपी ले रहे आमिर और उनकी बेटी इरा

आमिर ने आगे कहा, ‘इसलिए जब भी हमें मानसिक या जज़्बाती मदद की जरुरत पड़ती है तो हमें इतनी ही आसानी से बिना किसी झिझक के ऐसी व्यक्ति के पास जाना चाहिए जो ट्रेंड है और हमारी मदद कर सकता है। आमिर खान ने ये भी बताया कि वे और उनकी बेटी इरा पिछले कंई सालों से थेरेपी ले रहे है। उन्होंने ये भी कहा कि अगर आप भी किसी मानसिक या जज़्बाती तकलीफ से गुजर रहे है तो ऐसे व्यक्ति के पास जा सकते है जो प्रोफेशनल है ट्रेंड है और आपकी मदद कर सकता है। इसमें कोई शर्म की बात नहीं है।’

Exit mobile version