Aamir Khan and Ranbir Kapoor जल्द ही साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएँगे। हाल ही में आलिया भट्ट ने खुद एक पोस्ट शेयर कर इस बात का ऐलान किया है।
बॉलीवुड में कंई ऐसे सितारे है, जिन्हे फैंस साथ में स्क्रीन शेयर करते देखना चाहते है। वहीं हाल में दो ऐसे बड़े स्टार्स के कोलैबरेशन के बारे में खबर सामने आ रही है,जिसे सुनते ही फैंस खुशी से झूम उठेंगे। दरअसल दिग्गज अभिनेता आमिर खान और रणबीर कपूर (Aamir Khan and Ranbir Kapoor) जल्द ही एक प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले है। हाल ही में आलिया भट्ट ने खुद एक पोस्ट शेयर करते हुए इस बात का ऐलान किया है।
दरअसल कुछ समय पहले ही आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वे हाथ में एक पोस्टर पकड़े नजर आ रही है। इस दौरान वे कहती है- ‘दोस्तों, मैं कबसे आपको ये दिखाने का इंतजार कर रही थी। दरअसल मेरे दो फेवरेट एक्टर्स दिखेंगे एकसाथ, या एक-दूसरे के खिलाफ। अरे मैं तो दिखाना है भूल गई।
इसके बाद वे अपने हाथ में पकड़ा हुआ पोस्टर दिखाती है। इस पोस्टर पर आमिर खान और रणबीर कपूर साथ में नजर आ रह है। वहीं पोस्टर पर लिखा है- ‘द अल्टीमेट ब्लॉकबस्टर। साल की सबसे बड़ी राइवलरी आमिर खान x रणबीर कपूर। डायरेक्टेड बाय नितेश तिवारी।’
वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा, ‘सर्वश्रेष्ठ की लड़ाई। मेरे दो फेवरेट एक्टर्स एक दूसरे के साथ या खिलाफ। कुछ बहुत ही मजेदार जल्द आ रहा है, बाकि जानकारी कल दी जाएगी। P.S आपको भी यह उतना ही पसंद आएगी, जितना मुझे आया है। वहीं इस कैप्शन के साथ उन्होंने हैशटैग में ad भी लिखा है।
इस अनाउंसमेंट के बाद से ही फैंस काफी एक्साइटेड हो गए है। हालाँकि अभी तक ये क्लियर नहीं हुआ है कि आमिर खान और रणबीर कपूर किसी फिल्म में नजर आएँगे या सिर्फ दोनों किसी विज्ञापन के लिए साथ आए है।
Indian Chinese clash: अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारतीय सेना और चीनी PLA के बीच… Read More
Malaika Fatehi Dance: मलाइका अरोड़ा के शो 'मूविंग इन विद मलाइका' का का नया प्रोमो… Read More
France beat Morocco : फीफा वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में फ्रांस ने मोरक्को को 2-0… Read More
Delhi Acid Attack Case : जब एक लड़की पर एसिड फेंका जाता है तो उसकी… Read More
Pathan Shah:शाहरुख़ खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान ( Pathan ) के रिलीज से… Read More
Avatar The Way Of Water: जेम्स कैमरून की हॉलीवुड फिल्म अवतार : द वे ऑफ़… Read More