Aamir Khan Days: पुराने दिनों को याद कर रो पड़े आमिर खान

पुराने दिनों को याद कर रो पड़े आमिर खान, कहा- ‘अब्बा जान को देखकर बहुत तकलीफ होती थी’

Aamir Khan Days: आमिर खान ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि जब वे बड़े हो रहे थे तो उनके घर की फाइनेंशियल कंडीशन ठीक नहीं थी। आमिर ने बताया कि एक समय ऐसा भी आया था कि वे करीब-करीब सड़क पर आ गए थे।

Aamir Khan Days: पुराने दिनों को याद कर रो पड़े आमिर खान

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान हमेशा सुर्खियों में बने रहते है। अपने करियर में कंई हिट फ़िल्में देने वाले एक्टर आमिर खान को बॉलीवुड का मिस्टर परफेक्शनिस्ट भी कहा जाता है। परंतु आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वे खुद को परफेक्शनिस्ट नहीं मानते। वे अपने दिमाग की नहीं बल्कि अपने दिल की सुनते है और मैजिक ढूंढते  है।

तंगहाली में बिता आमिर का बचपन

आमिर खान ने ह्यूमनस और बॉम्बे (Humans Of Bombay) को दिए एक इंटरव्यू में अपने बचपन के दिनों के बारे में बात की। आमिर ने बताया कई जब वे 10 साल के थे तो उनकी फैमिली की फाइनेंशियल कंडीशन ठीक नहीं थी। आमिर ने बताया कि उनकी फैमिली की फाइनेंशियल कंडीशन को लेकर लोगों के मन में बहुत गलतफहमी थी। लोग सोचते थे कि प्रोड्यूसर का बेटा है तो आपकी लाइफ बहुत आलिशान होगी लेकिन हकीकत इससे अलग थी।

पुराने दिनों को याद कर इमोशनल हुए आमिर खान

आमिर खान ने बताया की उनके अब्बा जान वैसे तो फिल्म प्रोड्यूसर थे लेकिन इसके बावजूद उनके पास पैसे नहीं होते थे और वे हमेशा उधार में रहते थे। आमिर ने बताया कि मेरे पिता बहुत सिंपल इंसान थे उन्हें बिजनेस बिलकुल नहीं आता था। शायद उन्हें इतनी समझ नहीं थी कि उन्हें इतना कर्ज नहीं लेना चाहिए था।

एक्टर ने बताया कि, मेरे पिता ने एक फिल्म बनाने के लिए ब्याज पर पैसे लिए थे लेकिन वो फिल्म 8 साल तक नहीं बन पाई थी। तब हम करीब करीब सड़क पर आ गए थे। इंटरव्यू के बीच एक ऐसा समय भी आता है जब आमिर खान इमोशनल हो जाते है। वे पानी और कॉफी पीकर खुद को सँभालने की कोशिश करते है लेकिन जब उनकी आँखों में आंसू आ जाते है तो इंटरव्यू बीच में ही छोड़कर चले जाते है और थोड़ी देर बाद फिर लौटते है।

पिता को देखकर होती थी तकलीफ

आमिर ने आगे बताया कि उस समय अब्बा जान को  देखकर बहुत तकलीफ होती थी। क्योंकि उनके पास उन लोगों  के फोन आते थे जिनसे उन्होंने पैसे लिए थे। तब फोन पर ही उनका झगड़ा शुरू हो जाता था कि मेरे पास पैसे नहीं है, मेरी फिल्म अटकी हुई है। एक्टर ने इस इंटरव्यू में अपने जीवन से जुडी कंई बातें की जिसे बताते-बताते वे कंई बार इमोशनल भी हो गए।


Posted

in

by

Tags:

Comments

One response to “पुराने दिनों को याद कर रो पड़े आमिर खान, कहा- ‘अब्बा जान को देखकर बहुत तकलीफ होती थी’”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *