4pillar.news

AAP नेताओं ने कॉल सेंटरों पर दिल्ली पुलिस की छापेमारी को लेकर चुनाव आयोग से की मुलाकात

मार्च 15, 2019 | by

AAP leaders meet Election Commission over Delhi Police raids on call centers

लोकसभा चुनावों के नजदीक आते ही सियासत का बढ़ने लगा है पारा। आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर लगाया
सवैंधानिक संस्था के जरिए परेशान करने का आरोप।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए ट्वीट किया।
चार दिन में तीसरी रेड। और जब हम पूछ रहे हैं कि हमारा गुनाह क्या है तो पुलिस कुछ नहीं बता रही है?
बस एक ही बात बोल रही पुलिस आपका डाटा दे दो। इसका मतलब चुनाव आयोग हमारा डाटा लेकर अमित शाह
को देना चाहता है।

उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया।
मैं चुनाव आयोग के बाहर खड़ा हूँ और चुनाव आयोग से मिलने के लिए वेट कर रहा हूँ। जब तक EC नहीं मिलेगा
तब तक मैं निर्वाचन सदन के बाहर इंतजार करूंगा।

अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया।

पुलिस ने बिना किसी सर्च वारंट के छापा मारा है और सर्वर रूम में जाकर सभी कॉल सेंटर एजेंटों से पूछताछ कर रही है।
यह क्या चल रहा है? अपराध क्या है?पुलिस दूसरे कॉल सेंटर में पहुंचती है। केवल सर्वर विवरण और हमारे डेटा के लिए पूछ रहे हैं

“लोकतंत्र में चुनाव के समय चुनाव आयोग ही राजनीतिक दलों का माई बाप होता है।
बीजेपी के इशारे पर AAP के कॉल सेंटर्स पर चारों तरफ छापे डाले जा रहे हैं। दिल्ली पुलिस की गुंडागर्दी रोकना ज़रूरी है।
निष्पक्ष चुनाव की गुहार लेकर हम चुनाव आयोग के दरवाजे पर बैठे हैं।” मनीष सिसोदिया ने कहा।

“कॉल सेन्टर के एक कर्मचारी ने दिल्ली पुलिस के अपमानजनक रैवेये से तंग आकर आत्मदाह करने की बात कही अगर ऐसा कुछ
हुआ तो इसके लिये सीधे दिल्ली पुलिस के अधिकारी और चुनाव आयोग जिम्मेदार होगा चुनाव आयोग तत्काल हस्तक्षेप करें निर्दोष
लोगों पर कार्यवाही क्यों? हिम्मत है तो हमको जेल भेजो।” आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद,संजय सिंह ने कहा।

“दिल्ली पुलिस अमित शाह और नरेंद्र मोदी के दबाव में आकर, उनके गुंडे की तरह व्यवहार कर रही है।इसलिए पिछले 4 दिनों से हमारे
4 कॉल सेंटरों पर रेड की गई। इससे साफ पता चलता है कि मोदी और शाह हमारे कैंपेन से डरे हुए हैं” आप नेता आतिशी ने कहा।

अंत में दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा,
“मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात हुई है। उन्होंने दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी और दिल्ली पुलिस के सीनियर अधिकारियों को
जॉइंट मीटिंग के लिए बुलाया है।”

RELATED POSTS

View all

view all