Abdu Rozik बिग बोस 16 के घर से बाहर हुए 

Abdu Rozik: बिग बॉस 16 के घर से बाहर हुए अब्दु रोजिक

Abdu Rojik: बिग बॉस के सबसे फेवरेट कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक जल्द इस शो से बाहर हो जाएंगे। अब्दु के जाने से उनके दोस्त शिव ठाकरे, निमृत अहलूवालिया सहित सभी घरवालों की आँखें नम हो जाएँगी।

Abdu Rojik बिग बोस 16 के घर से बाहर हुए

बिग बॉस 16 के सबसे फेवरेट कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक जल्द ही इस शो को हमेशा के लिए अलविदा कहकर चले जाएंगे। हाल ही में मेकर्स ने इस शो का नया प्रोमो शेयर कर इस बात का हिंट दिया है। अब्दु रोजिक के चले जाने से उनके बेस्ट फ्रेंड शिव ठाकरे फुट-फूटकर रोते हुए नजर आएँगे। वहीं निम्रित,एमसी स्टैन सहित बाकि घरवाले भी काफी उदास नजर आएँगे।

अब्दु के जाने पर फूट-फूटकर रोए शिव ठाकरे

हाल ही में बिग बॉस 16 का नया प्रोमो सामने आया है। प्रोमो में देखा जा अब्दु बिग बॉस का घर हमेशा के लिए छोड़कर जा रहे है। अब्दु के जाने से सभी घरवाले बेहद उदास नजर आ रहे है। वहीं अब्दु के दोस्त शिव ठाकरे और निमृत कौर अहलूवालिया उनके जाने से फूट-फूटकर रोते हुए नजर आते है।

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

शो में शिव और अब्दु थे पक्के दोस्त

बिग बॉस के घर में अब्दु रोजिक अभी कंटेस्टेंट के फेवरेट थे। सभी अब्दु को काफी पसंद करते थे लेकिन अब्दु रोजिक घर में शिव ठाकरे के बेहद करीब थे। शिव और अब्दु बिग बोस के घर में एकदम बेस्ट फ्रेंड्स की तरह रहते थे, लेकिन अफ़सोस अब दर्शकों को ये दोस्ती देखने को नहीं मिलेगी।

View this post on Instagram

A post shared by Shiv Thakare (@shivthakare9)


प्रकाशित किया गया

में

द्वारा

टिप्पणियां

“Abdu Rozik: बिग बॉस 16 के घर से बाहर हुए अब्दु रोजिक” के लिए प्रतिक्रिया 2

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *