Yuvraj Singh के बर्थडे पर अभिषेक शर्मा ने शेयर किया दिल छू लेने वाला पोस्ट, कहा- ‘आपकी जर्नी से मैंने…’

क्रिकेटर अभिषेक शर्मा ने अपने गुरु Yuvraj Singh के बर्थडे पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें विश किया है। वहीं इसके साथ ही…

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) आज अपना 44वां जन्मदिन मना रहे है। इस खास मौके पर दुनियभर से उनके फैंस उन्हें शुभकामनाएँ दे रहे है। वहीं युवराज के शिष्य और स्टार बैटर अभिषेक शर्मा ने भी एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है।

मेंटर Yuvraj Singh के बर्थडे पर अभिषेक शर्मा का पोस्ट

दरअसल हाल ही में अभिषेक शर्मा ने अपने मेंटर Yuvraj Singh संग दो प्यारी सी तस्वीरें शेयर की है। पहली तस्वीर में युवराज एक टी-शर्ट पहने नजर आ रहे है, जिसपर कोच लिखा है। वहीं अभिषेक इसकी तरफ इशारा करते नजर आ रहे है। वहीं दूसरी फोटो में दोनों को साथ में पोज देते देखा जा सकता है।

इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिषेक ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे, युवी पाजी। आपकी जर्नी से मैंने संघर्ष करना, विनम्र रहना और वापिस देना सीखा है। एक मेंटर, गाइड और प्रेरणा का निरंतर स्त्रोत होने के लिए धन्यवाद।”

हेजल कीच ने भी लुटाया पति पर प्यार

अभिषेक के अलावा Yuvraj Singh की पत्नी हेजल कीच ने भी उनके बर्थडे पर एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया है। हेजल ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें युवी ने अपने दोनों बच्चों को गोद में उठाया हुआ है।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए हेजल ने लिखा, “6 महीने तक चोट के कारण आप इन्हे गोद में नहीं उठा पाए, इन्हे थाम नहीं पाए। और पिछले दो महीनों में आपने फिट होने के लिए कड़ी मेहनत की ताकि आप इन दोनों को उठा सके। दुनिया आपको एक लीजेंड के रूप में जानती है लेकिन आप इन दो बच्चों के हीरो हो। मुझे आशा है कि इस बर्थडे पर आप जान पाएंगे की आप कितने प्यारे हो।”

आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलना गर्व की बात

हेजल ने आगे लिखा, “आप जो भी काम करते है उसके प्रति आपका समर्पण आपको एक लीजेंड बनाता है लेकिन फिर भी सभी ज्यादातर लोग आपको क्रिकेट से मिली उपलब्धियों से ही जानते है। आप जैसे है, मुझे उस पर बहुत गर्व है। जीवन में आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चलना या आपके पीछे-पीछे चलकर आपकी गिरी हुई चीजें उठाना (और यह फोटो लेना) मेरे लिए सम्मान की बात है। हर गुजरते हुए साल के साथ आपके लिए प्यार और भी बढ़ता जा रहा है। हैप्पी बर्थडे डार्लिंग हस्बैंड।”

 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top