4pillar.news

अभिनेत्री रुपाली गांगुली बीजेपी में हुई शामिल

मई 1, 2024 | by

Actress Roopa Ganguly joins BJP, played the role of Draupadi in Mahabharata

मेघा टीवी एक्ट्रेस रुपाली गांगुली भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद रुपाली गांगुली ने कहा कि मुझे आप सबके आशीर्वाद और सपोर्ट की जरूरत है।

लोक सभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के मतदान से पहले अभिनेत्री रुपाली गांगुली भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। रुपाली  गांगुली ने दिल्ली बीजेपी हेड क्वार्टर में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

बीजेपी में शामिल होने के बाद रुपाली गांगुली ने कहा,” एक नागरिक के नाते ही सही, लेकिन हम सबको इसमें सहभागी होना चाहिए। महाकाल और माता रानी का आशीर्वाद है, मैं अपनी कला का माध्यम से कई लोगों से मिलती हूँ, उनसे सरोकार होती हूँ। जब मैं ये विकास का महायज्ञ देखती हूँ तो तो ऐसा लगता है कि क्यों न मैं भी इसमें सहभागी बनूं। मुझे विनोद तावड़े जी का मार्गदर्शन मिला। अमित जी का आशीर्वाद मिला। संजय जी का मार्गदर्शन मिला।”

साराभाई वर्सेस साराभाई  अभिनेत्री ने आगे कहा,” मैं चाहती हूँ कि मैं किसी भी तरह से मोदी जी के बताए रास्ते पर चलूं। किसी तरह से देश की सेवा में लगूं। अमित शाह जी के नेतृत्व में आगे बढूं। और कुछ ऐसा करूं,जिससे आज ये लोग मुझे भाजपा में शामिल कर रहे हैं, इन सबको एक दिन मुझ पर गर्व हो। आप सबका आशीर्वाद चाहिए। आप सबका साथ चाहिए कि मैं जो भी करूं सही करूं , अच्छा करूं। गलत करूं तो आप लोग मुझे बताइयेगा। आप सबका धन्यवाद। ”

बता दें , रुपाली गांगुली ने 2004 में रिलीज हुई सीरीज साराभाई वर्सेस साराभाई में मनीषा साराभाई का किरदै निभाया था। इस सीरीज में रत्ना पाठक शाह, सतीश शाह और राजेश कुमार ने मुख्य भूमिका निभाई थी।

साल 2013 में रुपाली गांगुली ने आश्विन के.वर्मा से शादी की थी। दोनों का एक बेटा है , जिसका नाम रुद्राक्ष है। रुपाली ने 2020 में टीवी सीरियल अनुपमा में किरदार निभाया था।

RELATED POSTS

View all

view all