Site icon 4pillar.news

NDTV के बाद अब IANS News Agency पर अडानी का कब्जा

NDTV के बाद अब IANS News Agency पर अडानी का कब्जा

NDTV : साल 2022 में गौतम अडानी की एएमजी कंपनी ने NDTV में 65 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। अब अडानी ग्रुप की सब्सिडरी  एएमजी मीडिया नेटवर्क्स ने IANS News Agency में और ज्यादा हिस्सेदारी खरीद ली है।

NDTV के बाद अडानी की हुई IANS News Agency

मीडिया जगत में अडानी समूह प्रमुख गौतम अडानी पकड़ मजबूत होती जा रही है। एनडीटीवी के बाद अब अडानी ग्रुप की सब्सिडरी कंपनी एएमजीमीडिया नेटवर्क्स ने आईएएनएस समाचार एजेंसी और ज्यादा हिस्सेदारी खरीद ली है। आईएएनएस न्यूज़ एजेंसी में अडानी की 76 फीसदी हिस्सेदारी हो गई है।

NDTV से प्रणय रॉय और राधिका ने दिया इस्तीफा

एएमजी कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में जानकारी दी है कि वोटिंग राइट्स वाली कैटेगरी में कंपनी का हिस्सा 76 फीसदी हो गया है। वहीँ, गैर वोटिंग राइट्स वाली कैटेगरी में कंपनी का हिस्सा 99.26 प्रतिशत हो गया है। आईएएनएस के बोर्ड की मीटिंग 16 जनवरी को हुई थी। जिसमें शेयर खरीदने के फैसले को मंजूरी दे दी गई है।

मुकेश अंबानी बने एशिया के सबसे बड़े अरबपति, गौतम अडानी और चीनी बिजनेसमैन झोंग शानशान के बीच चल रही है रेस,देखें दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट

ये भी पढ़ें,रवीश कुमार ने NDTV से दिया इस्तीफा, फाउंडर प्रणय रॉय और राधिका रॉय के इस्तीफे के एक दिन बाद लिया चैनल छोड़ने का फैसला

इससे पहले अडानी की सब्सिडरी एएमजी ने दिसंबर 2022 में एनडीटीवी में 65 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदी थी। एनडीटीवी के अलावा एएमजी ने क्विंटलियन बिजनेस मीडिया को भी 2022 खरीद लिया था।

Ramesh Bishnoi ने सलमान खान को लेकर किया खुलासा

भारतीय स्टॉक एक्सचेंज पर अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर बुधवार को 3021 रुपए के रेट पर ट्रेड कर रहे थे। इस तरह कोयला खदान, बिजली प्लांट्स, एयरपोर्ट, बंदरगाह के अलावा अडानी का साम्राज्य मीडिया जगत में भी बढ़ रहा है।

Exit mobile version