T20 World Cup 2024: टीम इंडिया की जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने बयां की अपनी खुशी, बोले-जब मुझे रोना था, तब नहीं रोया

T20 World Cup 2024: भारत की टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में जीत के बाद हार्दिक पांड्या खुशी के मारे फुट-फुटकर रोए। मुंबई इंडियंस के कप्तान ने भारत के विश्व चैंपियन बनने के बाद अपना दर्द बयां किया।

टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल का खिताब जीतने में पूरी टीम के साथ-साथ हार्दिक पांड्या का अहम रोल रहा। हरफनमौला खिलाड़ी ने भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच में विरोधी टीम के 3 ओवर में 20 रन देकर 3 अहम विकेट लिए। उन्होंने मैच का आखिरी अहम ओवर किया। हार्दिक पांड्या भारत की जीत के बाद फुट-फुटकर रोए। इस दौरान उन्होंने पिछले छह महीने की भड़ास निकाली।

आईपीएल में निरशजनक रहा था पांड्या का प्रदर्शन

दरअसल, हार्दिक पांड्या के लिए वर्ष 2024 की शुरुआत अच्छी नहीं रही। आईपीएल 2024 में उन्हें आलोचकों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में हार्दिक को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया था। उन्हें रोहित शर्मा की जगह टीम की कप्तानी सौंपी गई थी। आईपीएल के दौरान पांड्या का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल भी होना पड़ा। अब टी 20 विश्व कप की जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने रोकर अपनी पूरी भड़ास निकाली।

विश्व कप जीतने के बाद खूब रोए हार्दिक

भारतीय टीम की फाइनल में जीत के बाद पांडया ने कहा ,” मेरे पिछले छह महीने काफी खराब गुजरे। मैंने ये छह महीने कैसेगुजारे, मैं कह नहीं सकता। जब मुझे रोना था, तो मैं रोया नहीं। क्योकि मैं लोगों की नहीं दिखाना चाहता था। मैं उनको नहीं दिखाना चाहता था, जो मेरे मुश्किल दौर से खुश हो रहे थे। मैं उन्हें और ख़ुशी का मौका नहीं देना चाहता था। छह महीने जैसे भी गुजरे,उपरवाले ने आज मुझे मौका भी ऐसा दिया कि मुझे आखिरी ओवर करने का मौका मिला। ”

कोहली की विराट पारी के दम पर इंडिया की जीत

बात करें, टी 20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की जीत की, दक्षिण अफ्रीका के साथ फाइनल में भारत की भिड़ंत से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।

हालांकि, शर्मा फाइनल मुकाबले में कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और 9  रन के स्कोर पर ही आउट हो गए। उनके बाद ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव आउट हो गए। फिर विराट कोहली ने मैच की कमान संभाली और 76 रन की जीत वाली पारी खेली।

टीम इंडिया की जीत में हार्दिक का योगदान

भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 176 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरीं दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना पाई। भारत ने इस रोमांचक मुकाबले को 7 रन से जीता। फाइनल मुकाबले का आखिरी ओवर हार्दिक पांड्या को दिया गया। जिसमें पांड्या ने 8 रन देकर साउथ अफ्रीका के दो विकेट झटकी और भारत की जीत पर मुहर लगाई।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

4pillar

4pillar.news भारत का प्रमुख हिंदी समाचार पोर्टल है। स्वतंत्र और निष्पक्ष समाचार के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं हम।

4pillar has 9269 posts and counting. See all posts by 4pillar

Comments