4pillar.news

कोरोना के हल्के लक्षण होने पर CT-scan कराने से हो सकता है कैंसर : AIIMS Director Dr. Randeep Guleria 

मई 4, 2021 | by pillar

CT-scan can cause cancer if there are mild symptoms of corona: AIIMS Director Dr. Randeep Guleria

AIIMS के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने लोगो को चेतावनी दी है कि अगर आपमें कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई देते है, और ऐसे में आप बार-बार CT-scan करवाते है तो आप कैंसर जैसे गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो सकते हैं।

Coronavirus के दूसरी लहर पहले से बहुत ज्यादा खतरनाक है। इसके लक्षणों का आसानी से पता नहीं लगाया जा सकता। ऐसे में लोग जरा से कमजोरी या हल्के कोविड लक्षण होने पर बार-बार सीटी स्कैन करा रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसे में CT -scan कराना आपके लिए कितना खतरनाक हो सकता है। कोरोना के हल्के लक्षण होने पर सिटी-स्कैन कराने से आप कैंसर जैसे गंभीर बीमारी का शिकार हो सकते हैं। ये भी पढ़ें , सेहत के लिए बहुत लाभकारी है नारियल पानी,जानिए इसके फायदे

दरअसल कोरोना के हल्के लक्षण में CT -scan कराने वालो को AIIMS के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने चेतावनी दी है । उन्होंने कहा कि CT -scan का दुरूपयोग हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगर आपको कोविड के हल्के लक्षण है तो ऐसे में CT -scan कराने का कोई फायदा नहीं है। एक CT -scan लगभग 300 छाती के एक्स-रे के बराबर होता है और यह बहुत खतरनाक हो सकता है। ये भी पढ़ें,वजन घटाने के लिए डिनर में खाएं ये चीजें

माइल्ड सिम्पटम्स में CT -scan कराने की कोई जरूरत नहीं है। बार-बार अपने आप को रेडिएशन के संपर्क में लाने से आपको कैंसर हो सकता है। उन्होंने बताया की संक्रमण ज्यादा होने पर आपको CT -scan कराने की आवश्यक्ता पड़ती है। बिना डॉक्टर की सलाह के कभी भी CT -scan न कराएं। उन्होंने यह भी बताया कि घर में ही इलाज कराते रहें ।

RELATED POSTS

View all

view all