Site icon 4pillar.news

अजय देवगन और काजोल ने बच्चों संग बिताया क्वालिटी टाइम, खूबसूरत फैमिली फोटो शेयर कर लिखी ये बात 

अजय देवगन और काजोल ने बच्चों संग बिताया क्वालिटी टाइम, खूबसूरत फैमिली फोटो शेयर कर लिखी ये बात

अजय देवगन और काजोल की हाल ही में एक खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में दोनों अपने बच्चों न्यासा और देवगन के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे है।

बॉलीवुड का मशहूर कपल अजय देवगन और काजोल अपने काम में कितने ही व्यस्त क्यों न हो, लेकिन दोनों अपनी फैमिली के लिए समय निकाल ही लेते है। दरअसल हाल ही में अजय और काजोल की एक खूबूसरत तस्वीर सामने आई है। इस तस्वीर में दोनों अपने बच्चों न्यासा और युग के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रहे है।

बच्चों संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करते दिखे अजय-काजोल

दरअसल हाल ही में अजय देवगन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक खूबसूरत फैमिली फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में काजोल ने अजय के कंधे पर हाथ रखा हुआ है, जबकि न्यासा और युग दोनों मस्ती करते हुए नजर आ रहे है। वहीं इस फोटो में उनके साथ डायरेक्टर दानिश गाँधी भी नजर आ रहे है।

इस तस्वीर को शेयर करते हुए अजय देवगन ने लिखा, ‘फैमिली के साथ समय बिताने से अधिक पवित्र कुछ भी नहीं है।’ वहीं काजोल ने भी इस फोटो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर किया है। इसके साथ काजोल ने लिखा, ‘मैं सहमत हूँ… मेमोरीज को रिकॉर्ड करने की जरुरत है।’

फैंस ने लुटाया देवगन परिवार पर प्यार

अजय देवगन की ये फैमिली फोटो फैंस को खूब पसंद आ रही है। फैंस कमेंट सेक्शन में इस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटाते नजर आए। एक फैन ने लिखा, ‘कितनी क्यूट फैमिली है।’ एक फैन ने लिखा, ‘काजोल मैम एकदम प्रिंसेस की तरह लग रही है।’

अजय और काजोल की प्रोफेशनल लाइफ

बात करें अजय देवगन और काजोल के वर्कफ्रंट कि तो हाल ही में काजोल की वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ रिलीज हुई है। इस सीरीज में उन्होंने एक लॉयर की भूमिका निभाई है। वहीं बीते दिनों उनकी वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरी सीजन 2’ भी रिलीज हुई थी। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज की गई थी जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला।

अजय देवगन की फिल्मों की बात करें तो पिछले बार वे फिल्म ‘भोला’ में नजर आए थे। वहीं अब वे जल्द ही ‘औरों में कहाँ दम था’, ‘मैदान’ और ‘सिंघम अगेन’ जैसी फिल्मों में नजर आएँगे।

Exit mobile version