अजय देवगन ने नेशनल यूथ डे के अवसर पर एक अनदेखा वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अजय के बचपन से लेकर अब तक लुक की झलक देखी जा सकती है।
National Youth Day: स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को पुरे देश में नेशनल यूथ डे के रूप में मनाया जाता है। वहीं बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इस खास मौके पर मौके पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अजय के बचपन से लेकर अब तक के लुक की सभी तस्वीरें देखी जा सकती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बचपन दे लेकर साल दर साल अभिनेता के लुक में कितना बदलाव आया है।
अजय देवगन ने शेयर किया अनदेखा वीडियो
बता दे कि अजय देवगन ने साल 1991 में आई फिल्म फूल और कांटें से अपने करियर की शुरुवात की थी। अजय देवगन द्वारा शेयर किए गए वीडियो में उनकी फिल्म फूल और कांटें, सिंघम, दिलवाले, दृश्यम और दृश्यम 2 से उनके फ़िल्मी लुक की झलक देखी जा सकती है।
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘युवावस्था वह है जब आप अपने सभी विश्वाशों और सपनो के लिए एक ठोस भविष्य की नीव रखते हो। आप वो है जिनकी आँखों में सितारे है और दिल में आशा है। यहां तक कि आप जब रूपांतरित होते है तो सुनिश्चित करें कि आपके आदर्श चट्टान की तरह मजबूत हों।’
अपकमिंग फिल्म
अजय देवगन का यह वीडियो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। फैंस इस वीडियो पर जमकर लाइक्स और कमेंट कर रहे है। बात करें अजय देवगन की प्रोफेशनल लाइफ कि तो वे जल्द ही फिल्म ‘भोला’ में नजर आएँगे। इस फिल्म में उनके साथ तब्बू लीड रोल में नजर आएंगी।