अभिनेता अजय देवगन को पत्नी काजोल ने दी खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई

बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन आज 50 साल के हो गए हैं। अजय देवगन को उनकी पत्नी काजोल ने खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई। काजोल ने ट्विटर पर अजय देवगन के साथ अपनी एक फोटो भी शेयर की।

पत्नी काजोल ने अजय देवगन के 50 साल पुरे होने पर खास अंदाज में बधाई दी। अजय देवगन का जन्म 2 अप्रैल 1969 में दिल्ली में हुआ था। देवगन, बॉलीवुड में अपने गंभीर अंदाज के लिए जाने जाते हैं। काजोल के साथ-साथ उनकी बहन तनीषा मुखर्जी ने भी अजय देवगन को जन्मदिन की बधाई दी।

काजोल ने अजय देवगन के जन्मदिन के अवसर पर अपने ट्विटर अकॉउंट पर लिखा-“मेरे डैशिंग, नेकदिल और गंभीर पति को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां। मैं बहुत ही गंभीर अंदाज में आपको जन्मदिन और आने वाले साल की शुभकामनाएं दे रही हूं। और सच्ची कह रही हूं कि 50 साल की उम्र में भी आप और भी कमाल हो गए हो।”

काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी ने अजय देवगन को बधाई देते हुए लिखा -हमारे कमाल के जय के लिए जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां। शानदार पारिवारिक आदमी बनने और हमारे परिवार को पूरा करने के लिए धन्यवाद। आप और मेरी दीदी बेस्ट हैं।

प्रियंका चोपड़ा ने लहराई महिला फैन की ब्रा… , देखें वीडियो

अजय देवगन 1991 में अभिनेत्री ‘मधु स्प्रे’ के साथ “फूल और कांटे” फिल्म से बॉलीवुड में आये थे। 1999 में अजय देवगन ने काजोल से शादी की थी। उनके दो बच्चे भी हैं। अजय देवगन आने वाली फिल्म ‘कलंक’ में नजर आएंगे। उन्होंने जिगर ,विजयपथ,दिलवाले ,जख्म और इश्क जैसी फिल्मों में काम किया है।

4PN HINDI
Whatsapp Channel
Telegram channel

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *