Akhil Akkineni Wedding: नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने रचाई शादी, गर्लफ्रेंड जैनब रावजी संग लिए सात फेरे 

Akhil Akkineni Wedding: नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने रचाई शादी, गर्लफ्रेंड जैनब रावजी संग लिए सात फेरे 

Akhil Akkineni Wedding: साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के छोटे बेटे अखिल अक्किनेनी ने शादी कर लिए है। उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड जैनब रावजी संग शादी रचाई।

साउथ सुपरस्टार नागार्जुन के छोटे बेटे और एक्टर अखिल अक्किनेनी (Akhil Akkineni Wedding) ने शादी कर ली है। उन्होंने आज अपनी फैमिली और कुछ करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी रचाई। बता दे कि ये वेडिंग आज 6 जून को उनके हैदराबाद स्थित घर जुबली हिल्स में काफी सीक्रेट तरीके से हुई। वहीं अब इस इंटिमेट वेडिंग की कंई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Akhil Akkineni Wedding

शादी के लिए अखिल ने वाइट धोती और कुर्ता पहना था। वहीं दुल्हन जैनब इस दौरान पेस्टल-आइवरी सिल्क साड़ी पहने नजर आई। वहीं इसके साथ ही उन्होंने हैवी गोल्ड ज्वैलरी पहनी थी। बालों में गजरा और हाथों में मेहँदी रचाई वे एकदम परफेक्ट ब्राइड लग रही थी।

बता दे की नागार्जुन के छोटे बेटे की शादी में कंई मशहूर हस्तियां शामिल हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस शादी में एक्टर चिरंजीवी, राम चरण, डायरेक्ट एस एस राजमौली सहित कंई नामी हस्तियांने शिरकत की थी। वहीं सामने आई तस्वीरों में नागार्जुन और उनकी पत्नी अमला को अपने बेटे की शादी की रस्मों में शामिल होते देखा जा सकता है। वहीं एक वीडियो में वे अमिताभ बच्चन के गाने पर खूब डांस करते नजर आ रहे है।

8 जून को होगा रिसेप्शन

बता दे की अखिल और जैनब ने भले ही शादी काफी गुपचुप तरीके से की हो लेकिन वे जल्द ही एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे। ये रिसेप्शन 8 जून को हैदराबाद के अन्नपूर्ण स्टूडियो में होगा। इस पार्टी में एंटरटेनमेंट और राजनीती की कंई बड़ी हस्तिया शामिल हो सकती है।

फैंस दे रहे बधाईयां

अखिल अक्किनेनी और जैनब रावजी ने अब तक ऑफिशियली अपनी शादी की तस्वीरें शेयर नहीं की है लेकिन उनकी वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। वहीं इसके बाद से ही उनके फैंस उन्हें खूब बधाईयां दे रहे है।

pillar

4Pillar.News एक भारतीय डिजिटल समाचार मंच है, जिसकी स्थापना 2018 में की गई थी। यह मंच मुख्यतः स्वतंत्र, निष्पक्ष और सत्यनिष्ठ पत्रकारिता पर केंद्रित है। इसके चार मुख्य स्तंभ – निष्पक्षता, सत्यता, उत्तरदायित्व और पारदर्शिता – के आधार पर इसका नाम "4Pillar" रखा गया है।www.4PillarNews राजनीति, व्यवसाय, खेल, मनोरंजन, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, और अंतरराष्ट्रीय समाचार सहित विभिन्न विषयों पर गहन और विश्लेषणात्मक समाचार प्रस्तुत करता है। यह समाचार प्लेटफॉर्म एक जिम्मेदार मीडिया स्रोत है, जहां खबरों की सटीकता और विश्वसनीयता पर विशेष ध्यान दिया जाता है।प्लेटफॉर्म का उद्देश्य पाठकों कों को गुणवत्तापूर्ण जानकारी और समाचार प्रदान करना है, जिससे वे सशक्त बन सकें और सूचित निर्णय ले सकें। 4Pillar.News का यह भी उद्देश्य है कि यह झूठी खबरों और प्रोपेगैंडा से मुक्त वातावरण बनाए रखे।इस मंच ने अपने शुरुआती वर्षों में ही व्यापक पहचान बनाई और सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफार्मों के माध्यम से अपनी पहुंच को व्यापक किया। 4Pillar News के संपादकीय और रिपोर्टिंग टीम में अनुभवी पत्रकार, लेखकों और विश्लेषकों का समूह शामिल है, जो तटस्थ और व्यापक दृष्टिकोण से समाचारों का प्रसार करते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *