Site icon 4pillar.news

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने ओमाहे के स्थानीय लोगों के साथ जमकर किया डांस, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप 

Omahe: अक्षय और ट्विंकल खन्ना ने ओमाहे के लोगों के साथ किया डांस

Omahe: अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दोनों ओमाहे के आदिवायसों के साथ फनी डांस करते हुए नजर आ रहे है।

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने Omahe में किया डांस

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार  (Akshay Kumar) अपने बीजी शेड्यूल से समय निकालकर फैमिली संग अफ्रीका में वेकेशन मना रहे है। हाल ही में उन्होंने अपने इस ट्रिप से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में अक्षय और उनकी वाइफ ट्विंकल खन्ना खूब मस्ती के मूड में नजर आ रहे है। दरअसल सामने आए वीडियो में ये कपल वहां के लोगों के साथ दिल खोलकर डांस करते नजर आ रहे है।

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना का वीडियो

अक्षय ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वे और ट्विंकल ओमाहे के आदिवायसों के साथ दिल खोलकर नाचते हुए नजर आ रहे है। इस दौरान दोनों को पुरे जोश में देखा जा सकता है। वीडियो में ट्विंकल जहां उन लोगों के साथ डांस स्टेप मैच करते नजर आ रही है, वहीं दूसरी तरफ खिलाडी कुमार अपनी ही धुन में डांस करते नजर आ रहे है।

इस प्यारे से वीडियो को शेयर करते हुए  ट्विंकल ने लिखा,  ‘अपने पैरों को हिलाते हुए और अपनी आत्मा की मालिश करते हुए। ओमाहे जिस स्थानीय ग्रुप के साथ हमने डांस किया,उन्होंने पंख, त्वचा और सीसल से बने वाद्ययंत्रों का इस्तेमाल किया और हमने रितुंगा नमक पारंपरिक नृत्य का अपना वर्जन प्रस्तुत किया। आपको क्या लगता है कि हम में से किसने अच्छा डांस किया, मिस्टर K ने या मैंने।”

Diljit Dosanjh के कॉन्सर्ट में पहुंचे Kartik Aaryan ने किया दिल खोलकर डांस, शेयर किया खूबसूरत वीडियो  

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की बेटी आराध्या ने डांस कर दिया लोगों को बड़ा संदेश, देखें वीडियो

Namrata Malla: नम्रता मल्ला ने रिमिक्स सॉन्ग पर किया कातिलाना डांस,ब्लू ब्रालेट में ढाया कहर, देखें वीडियो

Shehnaaz Gill ने कनाडा की सड़क पर विलायती शराब गाने पर किया जबरदस्त डांस, देखे वायरल वीडियो

Exit mobile version