Alia Bhatt Cake: Coronavirus महामारी की वजह से सभी बॉलीवुड सितारे घर पर ही समय बीता रहे हैं । लॉकडाउन के इस समय में अलिया भट्ट ने घर पर अपनी बहन शाहीन के साथ चॉकलेट केक बनाया ।
Alia Bhatt Cake: अलिया भट्ट ने घर पर बनाया ऐसा केक जिसको देखकर आपके में आ जाएगा पानी
बॉलीवुड के कई सितारे लॉकडाउन के समय में घर पर जिम कर रहे हैं , तो कई खाना बनाने के तरीके सीख रहे हैं । हाल ही में अलिया भट्ट ने अपनी बहन के साथ मिलकर पेलियों बनाना ब्रैड केक बेक किया है । वहीं अलिया की बहन शाहीन ने ब्रैड केक बेक किया है । अलिया भट्ट ने इसकी फोटो अपने इंस्टाग्राम पर साझा की है।
अलिया भट्ट ने केक की फोटो इंस्टाग्राम पर साझा की
जिस पर फैंस खूब प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैंअलिया भट्ट ने केक की फोटो इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए लिखा ,” घर पर रहकर बहन शाहीन के साथ थोड़ी बेकिंग की । शाहीन ने चॉकलेट केक और मैंने बिना अनाज का पेलियों बनाना केक बनाया ।
जैकलिन फर्नांडीस ने किया कमेन्ट
अलिया भट्ट की इस पोस्ट पर जैकलिन फर्नांडीस ने कमेन्ट करते हुए ‘यम’ लिखा । वहीं अलिया की मम्मी ने लिखा ,” अभी भी मैं अपने हिस्से का इंतजार कर रही हूं । ” एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने तो इस व्यंजन का नाम ही पूछ लिया ।
ब्रह्मास्त्र फिल्म में नजर आएंगी
वहीं काम के मोर्चे की बात करें तो ,अलिया भट्ट रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र फिल्म में नजर आने वाली हैं । इस फिल्म में उनके साथ सदी का महानायक अमिताभ बच्चन भी नजर आने वाले हैं । उनकी यह मूवी 20 दिसंबर को रिलीज होगी । इसके अलावा अलिया भट्ट ‘गंगूबाई कठियावाड़ी’ में भी मुखय भूमिका निभाती हुई नजर आएंगी ।

