Alia-Ranbir Griha Pravesh:आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने हाल ही में अपने 250 करोड़ के बँगले में गृह प्रवेश किया। वहीं इस दौरान उनकी बेटी राहा कपूर व नीतू…
बॉलीवुड के पावर कपल्स में से एक रणबीर कपूर व आलिया भट्ट के 250 करोड़ के बंग्ले पर काफी लंबे समय से काम चल रहा था। वहीं अब ये पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है और इस कपल ने कुछ दिनों पहले नए घर में प्रवेश (Alia-Ranbir Griha Pravesh) किया है। दरअसल हाल ही में आलिया ने अपने नए घर से कुछ तस्वीरें शेयर की है।
Alia-Ranbir Griha Pravesh
दरअसल कुछ समय पहले ही आलिया भट्ट ने अपने नए घर ‘कृष्णा राज’ से कंई खूबूसरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। गृह प्रवेश की पूजा के दौरान आलिया ने पीच कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी पहनी थी, वहीं रणबीर इस दौरान वाइट कुर्ता-पायजामा पहने नजर आए। एक तस्वीर में आलिया अपनी सास व एक्ट्रेस नीतू कपूर को हग करते नजर आ रही है, वहीं पीछे उनके दिंवगत ससुर व अभिनेता ऋषि कपूर की तस्वीर देखी जा सकती है।
नए घर में मनाया बेटी का बर्थडे
वहीं इनमें से कुछ तस्वीरें राहा की बर्थडे पार्टी के दौरान की है। एक तस्वीर में गंगूबाई फेम एक्ट्रेस ने अपनी लाड़ली को गोद में उठाया हुआ है। वहीं एक फोटो में वे अपनी गर्ल गैंग के साथ पोज देते नजर आ रही है। एक अन्य तस्वीर में आलिया के माता-पिता महेश और सोनी की झलक देखी जा सकती है। वहीं इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, “नवंबर 2025, आप डेढ़ महीने के थे।”
आलिया रणबीर के नए बंग्ले का नाम (Alia-Ranbir Griha Pravesh)
बता दे कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का 6 मंजिला बंग्ला मुंबई के पाली हिल्स इलाके में स्थित है और इसे रणबीर के पेरेंट्स ऋषि और नीतू कपूर के पुराने घर की जगह ही बनाया गया है। इस घर का नाम ‘कृष्णा राज’ रखा गया है। ये नाम रणबीर की दादी व दिवंगत अभिनेता राज कपूर की पत्नी के नाम पर रखा गया है।




