Site icon www.4Pillar.news

अमिताभ बच्चन ने COVID19 पॉजिटिव बेटे अभिषेक का अस्पताल से छुट्टी न मिलने पर बढ़ाया हौसला

कोरोना वायरस पॉजिटिव अभिषेक बच्चन को नानावती अस्पताल से एडमिट होने के 26 वे दिन बाद भी छुट्टी नही मिली है। अमिताभ बच्चन ने बेटे का हौसला बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए बहुत शानदार पंक्तियां लिखी।

कोरोना वायरस पॉजिटिव अभिषेक बच्चन को नानावती अस्पताल से एडमिट होने के 26 वे दिन बाद भी छुट्टी नही मिली है। अमिताभ बच्चन ने बेटे का हौसला बढ़ाने के लिए इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर करते हुए बहुत शानदार पंक्तियां लिखी।

अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस को मात दी

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस को मात देकर अपने जलसा बंगले पर पहुंच चुके हैं। बिग बी फिलहाल घर पर आराम कर रहे हैं। अभिषेक बच्चन भी भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती हो गए थे। फिलहाल जूनियर बच्चन अस्पताल में ही अपना ईलाज करवा रहे हैं। आज उनको अस्पताल में एडमिट हुए 26 दिन हो गए हैं।

अभिषेक बच्चन का इलाज चल रहा है

अभिषेक बच्चन ने अपने अस्पताल का देखभाल बोर्ड शेयर करते हुए लिखा ,” अस्पताल में 26 दिन, डिस्चार्ज होने का फिलहाल कोई प्लान नहीं है। कम ऑन बच्चन ,तुम इसे कर सकते हो। हैशटैग विश्वाश। ” बेटे को अस्पताल में निराश देखकर पिता अमिताभ बच्चन ने अभिषेक बच्चन को चीयर अप करने के लिए एक फोटो शेयर की है।

अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन का हौसला बढ़ाने के लिए दोनों के एक फोटो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर साझा करते हुए कवि प्रसून जोशी की कविता की कुछ पंक्तियां शेयर की। जिसमें अभिषेक का हौसला बढ़ाते हुए लिखा ,धनुष उठा प्रहार कर।

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो में अमिताभ बच्चन कोरोना वायरस को लात मारते हुए नजर आ रहे हैं। वहीँ अभिषेक बच्चन उनको ऐसा करते हुए गौर से देखते नजर आ रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने बेटे का हौसला बढ़ाया

बिग बी ने जूनियर बच्चन का हौसला बढ़ाने के लिए कवि प्रसून जोशी की कविता लिखी। सदी के महानायक ने लिखा ,” धरा हिला गगन गूंजा। नदी बहा पवन चला। विजय तेरी हो जय तेरी। ज्योति से जला जला। भुजा भुजा फड़क फड़क। रक्त में धड़क धड़क। धनुष उठा प्रहार कर। तू सबसे पहले वार कर। अग्नि सा धधक धधक। हिरण सजग सजग। सिंह सी दहाड़ कर। शंख सी पुकार कर। रुके न तू ,थके न तू। झुके न तू थमे न तू। सदा चले रुके न तू। रुके न तू झुके न तू। ” ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या कोरोना टेस्ट नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से हुईं डिस्चार्ज

आपको बता दें ,अमिताभ बच्चन 11 जुलाई 2020 को कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद जलसा के बाकि सदस्यों का भी परीक्षण कराया गया। जिसमें अभिषेक बच्चन ,ऐश्वर्या राय बच्चन ,आराध्या बच्चन भी पॉजिटिव पाए गए थे। चरों अस्पताल में भर्ती हुए बिग बी ,ऐश्वर्या राय बच्चन और आराध्या बच्चन को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। अभिषेक बच्चन अभी भी नानावटी अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं। अमिताभ बच्चन के फिल्म इंडस्ट्री में हुए साल 50 पुरे, जानिए पहली फिल्म के लिए कितनी फीस मिली

Exit mobile version