Amitabh Bachchan ने बेटे Abhishek Bachchan के बर्थडे पर एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी है। इसके साथ ही बिग बी ने
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) आज 5 फरवरी को अपना 49वां जन्मदिन मना रहे है। इस खास मौके पर फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाईयां दे रहे है। वहीं अब अभिषेक के पिता और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने भी एक थ्रोबैक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें शुभकामनाएँ दी है। इस फोटो के साथ उन्होंने अभिषेक के जन्म के समय को याद किया है।
यह भी देखें: जब पुजारी ने किया था अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी की शादी का विरोध
Amitabh Bachchan ने बेटे Abhishek Bachchan के बर्थडे पर शेयर किया पोस्ट
दरअसल हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग पोस्ट पर एक तस्वीर शेयर की है। ये तस्वीर अभिषेक के जन्म के दौरान की है। इस फोटो में अमिताभ अपने नवजात बेटे के पास खड़े नजर आ रहे है। इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘अभिषेक 49 साल के हो गए है और अब नए साल में प्रवेश कर रहे है। 5 फरवरी 1976 का वो दिन था समय तेजी से बीत गया। कभी कभी मन को उत्तेजित करने और जो कहा जाना चाहिए उसे व्यक्त करने की इच्छा होती है। मगर ये जरुरी नहीं है कि दुनिया भर में फैले सूचना ब्यूरो आपकी लिखित भावनाओं को समझे, जिससे यह विकृत हो जाती है।
अमिताभ ने आगे लिखा, ‘इसलिए सब कुछ अपने अंदर रखें और इसकी अभिव्यक्ति को रोकें। किसी को उसकी ख़ामोशी की ताकत की जरुरत नहीं है बल्कि उसकी अनारक्षित टिप्पणी के फैलने की बजाय आपके साथ होने की संतुष्टि की जरुरत है। काम करें, आनंद ले और सबसे अच्छा समय बिताएं।’
यह भी जरूर देखें: अमिताभ बच्चन ने फिल्म ‘युवा’ के 20 साल पुरे होने पर शेयर की थ्रोबैक फोटो, बेटे अभिषेक बच्चन की तारीफ में लिखी ये बात
Be First to Comment