Amitabh Bachchan's tweet about son Abhishek is going viral on social media

अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक को लेकर किया ट्वीट, सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वायरल

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर खूब एक्टिव रहते हैं। अपने ट्वीटर एकाउंट के जरिए बिग बी समसामयिक विषयों से लेकर आम आदमी की जिंदगी पर भी चर्चा करते रहते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन को लेकर एक ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Amitabh Bachchan का ट्वीट

बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ Amitabh Bachchan ट्वीटर पर खूब एक्टिव रहते हैं। ट्वीटर पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले बिग बी उसकी संख्या भी लिखते हैं। उनका ये खास अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आता है। हाल ही में अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे अभिषेक बच्चन को लेकर एक ट्वीट किया है। अपने इस ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन द्वारा लिखा हुआ वो लेटर भी शेयर किया जो बचपन में अभिषेक ने लिखा था। उनके इस ट्वीट पर जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।बस में खूबसूरत लड़कियों के चढ़ने का इंतजार किया करते थे अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan ने लेटर किया शेयर

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन का लिखा हुआ लेटर पोस्ट करते हुए लिखा ,” जब काम के सिलसिले में मैं लंबे समय के लिए बाहर था तो अभिषेक ने ये शानदार लेटर लिखा था। ‘पूत पूत तो क्यूं धन संचय, पूत कपूत तो क्यूं धन संचय।” अमिताभ बच्चन ने अपने बेटे द्वारा लिखा हुआ लेटर ट्विटर के माध्यम से अपने फैंस के साथ साझा किया है। साथ ही अमिताभ बच्चन ने हमेशा की तरह ट्वीट की संख्या को भी लिखा है। ये उनका 3549 वां ट्वीट था।Dadasaheb Phalke Award: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को मिला दादासाहेब फाल्के अवार्ड

Amitabh Bachchan का वर्क फ्रंट

वहीँ काम के मोर्चे की बात करें तो, आजकल अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो को होस्ट कर रहे हैं। इस शो में अमिताभ बच्चन प्रतियोगियों से बातचीत करते हैं। शो के दौरान बिग बी अपनी जिंदगी से जुड़े किस्सों को भी चर्चा करते हैं। हाल ही में अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड के सबसे बड़े पुरस्कार ‘दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्मों के नाम ‘चेहरे,झुंड ,ब्रह्मास्त्र और गुलाबो सिताबो हैं।

टिप्पणियां

“अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक को लेकर किया ट्वीट, सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वायरल” के लिए प्रतिक्रिया 8

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *