Site icon 4PILLAR

12 कक्षा में तीसरा रैंक हासिल करने वाली छात्रा अमृतांशु शर्मा ने शहीद परिवार को दान की पॉकेट मनी

Amritanshu Sharma ने शहीद परिवार को दान की पॉकेट मनी

Amritanshu Sharma ने लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के बीच में हुई झड़प में जान गंवाने वाले हमीरपुर के सिपाही अंकुश के परिवार लिए अपनी पॉकेट मनी से 5,100 रुपये दान किए हैं।

Amritanshu Sharma: छात्रा अमृतांशु शर्मा ने शहीद परिवार को दान की पॉकेट मनी

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के अनुसार ,अमृतांशु शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलकर 5,100 रुपए का चेक CM रिलीफ फंड में दान किया।

12वीं कक्षा में 97.2% अंक हासिल कर तीसरी रैंक प्राप्त की

छात्रा अमृतांशु शर्मा ने हिमाचल प्रदेश की 12वीं कक्षा में 97.2% अंक हासिल कर तीसरी रैंक प्राप्त की है। अमृतांशु शर्मा ने न्यूज़ एजेंसी को बताया ,” 18 जून को रिजल्ट आए, मुझे खुशी के साथ दबाव सा भी महसूस हुआ क्योंकि उसी दौरान गलवान घाटी में हिमाचल प्रदेश का 21 साल का जवान अंकुश शहीद हुआ। जिसके बाद मुझे लगा कि मुझे भी कुछ करना चाहिए। मुझे ख्याल आया कि मैं अपनी पॉकेट मनी सीएम रिलीफ फंड में दे दूं।

भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प

आपको बता दें,15 जून 2020 की रात को लद्दाख की गलवान घाटी में LAC विवाद को लेकर भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी। भारतीय सेना की एक टुकड़ी गलवान नदी के पास चीनी सेना द्वारा लगाए टेंट को हटवाने गई थी। जहां ,PLA ने भारतीय सैनिकों पर , लोहे की रॉड और नुकीली कीलों के साथ हमला कर दिया था। इस झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 जवान शहीद हुए थे।

Exit mobile version