Ananya Panday हाल ही में अपनी फैमिली संग अमृतसर Golden Temple में मत्था टेकने पहुंची। वहीं इसके बाद उन्होंने पंजाबी खाने का लुत्फ भी उठाया।
बॉलीवुड एक्ट्रेस अन्नया पांडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। वे अक्सर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुड़े अपडेटस फैंस संग शेयर करती रहती है। इसी बीच हाल ही में अनन्या अपनी माँ भावना पांडे और बहन राशा पांडे के साथ अमृतसर, पंजाब गोल्डन टेंपल (Golden Temple) में मत्था टेकने पहुंची।
Ananya Panday पहुंची Golden Temple
अनन्या ने अपने गोल्डन टेंपल विजिट की कंई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस दौरान एक्ट्रेस फ्लोरल प्रिंट प्लाजो सूट पहने और सर पर दुपट्टा ओढ़े काफी प्यारी लग रही थी। वहीं एक तस्वीर में अन्नया के साथ उनकी माँ भावना और बहन राशा को भी देखा जा सकता है।
Golden Temple में मत्था टेकने के बाद एक्ट्रेस ने अपनी फैमिली संग पंजाबी खाने का आनंद लिया। तस्वीरों में उन्हें तंदूरी रोटी,छोले खाते और लस्सी पीते हुए देखा जा सकता है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने एक प्यारा सा कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा, “सब्र, शुक्र, सिमरन। वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह।”
यह भी देखें: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने शादी के बाद गोल्डन टेंपल में टेका मत्था, सामने आई कपल की खूबसूरत तस्वीरें
इस फिल्म में नजर आएंगी अन्नया पांडे
बात करें प्रोफेशनल लाइफ की तो अन्नया पांडे पिछली बार नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘Call Me Bae’ में नजर आई थी। वहीं अब वे करण जौहर की फिल्म ‘चाँद मेरा दिल’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ लक्ष्य लीड रोल में नजर आएँगे। विवेक सोनी द्वारा निर्देशित यह फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालाँकि अभी तक इस फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की गई है। यह भी देखें: Ananya Panday संग इश्क लड़ाते नजर आएँगे Kill एक्टर लक्ष्य लालवानी, करण जौहर ने किया फिल्म का ऐलान