4pillar.news

अनन्या पांडे ने बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, अनदेखी तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात 

अनन्या पांडे ने अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर आदित्य रॉय कपूर के बर्थडे पर एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने उनके लिए एक खास मैसेज भी लिखा है।

बॉलीवुड एक्टर आदित्य रॉय कपूर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए है। आदित्य का नाम पिछले काफी समय से एक्ट्रेस अनन्या पांडे के साथ जोड़ा जा रहा है। बॉलीवुड पार्टी हो या फिर कोई इवेंट दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। इसके अलावा दोनों वेकेशन पर भी साथ में जाते है। बस यही सब देख फैंस कयास लगा रहे है कि दोनों डेट कर रहे है। वहीं आज आदित्य के बर्थडे अपर भी अनन्या ने एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें विश किया है।

बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय के बर्थडे पर अनन्या ने शेयर की ये तस्वीर

अनन्या पांडे ने बड़े ही खास अंदाज में अपने बॉयफ्रेंड को बर्थडे विश किया है। हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आदित्य की एक अनदेखी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे AD। इसके साथ ही उन्होंने रोलरकोस्टर इमोजी और एक दिल वाली इमोजी भी बनाई है।

अनन्या पांडे ने बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, अनदेखी तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात

बता दे कि अनन्या हाल ही में अपना 25वां बर्थडे सेलिब्रेट करने मालदीव पहुंची थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक आदित्य भी इस दौरान उनके साथ थे। अनन्या ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की कंई तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी।

हाल ही में वायरल हुई थी तस्वीरें

बता दे कि कुछ महीनों पहले ही आदित्य और अनन्या के यूरोप वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। इन तस्वीरों में दोनों हाथों में हाथ डालें साथ में घूमते नजर आ रहे थे। इसके बाद से ही दोनों को अक्सर साथ स्पॉट किया जाता है।

प्रोफेशनल लाइफ

बात करें दोनों की प्रोफेशनल लाइफ कि तो आदित्य रॉय कपूर को लास्ट ‘नाइट मैनेजर’ में देखा गया था। वहीं अब वे जल्द ही फिल्म ‘मेट्रो इन दिनों‘ में नजर आएँगे। अनन्या की फिल्मों की बात करें तो वे पिछली बार आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में नजर आई थी। अन्नया की अपकमिंग मूवी ‘खो गए हम कहाँ’ है। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और आदर्श गौरव नजर आएँगे।

Exit mobile version