Anuv Jain Wedding: मशहूर सिंगर अनुव जैन अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड Hridi Narang संग शादी के बंधन में बंध गए है। हाल ही में उनकी शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई है।
‘हुस्न’ और ‘जो तुम मेरे हो’ जैसे गानों से लोगों का दिल जीतने वाले सिंगर अनुव जैन (Anuv Jain) शादी के बंधन में बंध गए है। अनुव ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड हृदि नारंग (Hridi Narang) से शादी रचाई है। हाल ही में उन्होंने कुछ अपनी कुछ वेडिंग फोटोज शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है।
Anuv Jain Wedding, अनुव ने Hridi Narang से की शादी
दरअसल कुछ समय पहले ही अनुव जैन ने अपनी वेडिंग और प्री वेडिंग फंक्शन्स की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। अपनी शादी के लिए सिंगर ने गोल्डन कलर की शेरवानी चुनी थी। वहीं उनकी दुल्हन हृदि डार्क रेड कलर का लहंगा पहने नजर आई।
लाल जोड़े में खूबसूरत दिखी अनुव जैन की दुल्हन
शादी की तस्वीरों में अनुव अपनी दुल्हन के गाल पर किस करते नजर आ रहे है। वहीं अन्य तस्वीरों में भी दोनों को साथ में हंसते-मुस्कुराते पोज देते देखा जा सकता है। एक फोटो में अनुव अपनी मेहँदी फ्लॉन्ट करते नजर आ रहे है। सिंगर ने अपने हाथ पर मेहँदी से IDU लिखवाया था और उसके ऊपर एक चित्र बना था। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अनुव ने लिखा, “और हाँ, देखों यहाँ कैसे आई ये दो दिलों की बारातें हैं।”
सेलेब्स और फैंस दे रहे अनुव और हृदि को बधाईयां
अनुव के इस पोस्ट पर कंई सेलेब्स ने कमेंट कर उन्हें बधाई दी है। अभिनेता आयुष्मान खुराना ने कमेंट करते हुए लिखा, “बधाई हो।’ लीजा मिश्रा ने लिखा, ‘आप दोनों को प्यार।’ सिंगर अरमान मलिक ने लिखा, ‘आप दोनों को बधाई हो।’
वहीं शादी की तस्वीरें देख अनुव जैन के फैंस भी खूब रिएक्ट कर रहे है। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘बधाई हो सर, नजर ना लगे।’ एक ने लिखा, ‘वाओ कितनी क्यूट मेहँदी है।’ एक ने लिखा, ‘मेरा थैरपिस्ट अब शादीशुदा है।’ वहीं कंई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के कमेंट कर उन्हें बधाईयां दी है।
Be First to Comment