आर्किटेक्ट राम पाल बेहनीवाल ने जेट के आकार का वाहन ‘पंजाब राफेल’ डिजाइन किया,देखें वीडियो
मार्च 4, 2021 | by pillar
पंजाब के बठिंडा जिला के राम पाल बेहनीवाल ने राफेल जेट से प्रभावित होकर जेट के अकार का एक वाहन डिजाइन किया है । उन्होंने इसे बहुत कम लागत में तैयार किया है ।
भारत में टैलेंट की कमी नहीं है । बस कमी है तो सिर्फ एक चीज की, वो है हुनरमंद लोगों को मौका न मिलना या फिर उनको सरकारी मदद न मिलना । पंजाब के बठिंडा से एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है । जहां एक आर्किटेक्ट ने फ्रांस द्वारा निर्मित और भारत द्वारा आयातित किए गए लड़ाकू विमान राफेल से प्रभावित होकर एक वाहन बनाया है ।
न्यूज़ एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, राम पाल बेहनीवाल नाम के आर्किटेक्ट ने राफेल के आकार की एक गाडी तैयार की है । राम पाल का कहना है कि उन्होंने इस व्हीकल को उन लोगों के लिए डिजाइन किया है ,जो कभी राफेल या किसी अन्य जहाज में पैसे की कमी के कारण यात्रा नहीं कर सकते ।
Punjab: Architect designs jet-shaped vehicle that runs at 15-20km/h speed in Bathinda's Rama Mandi. pic.twitter.com/NBLWCLA8RJ
— ANI (@ANI) March 4, 2021
वास्तुकार राम पाल बेहनीवाल ने जिस वाहन को तैयार किया है । उसकी गति 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा है ।
राम पाल बेहनीवाल ने कहा ,” पंजाब राफेल को बनाने में मेरे लगभग 3 लाख रुपए खर्च हुए हैं । राफेल वाहन को जल्द ही सांस्कृतिक पार्क में उन लोगों के लिए प्रदर्शित किया जाएगा जो उड़ने का जोखिम नहीं उठा सकते ताकि वो अपने सपनों को कुछ हद तक पूरा कर सकें । मैंने इसका नाम राफेल लड़ाकू विमान से प्रभावित होकर ‘पंजाब राफेल (Punjab रफाएल ) रखा है ।
RELATED POSTS
View all