Site icon 4pillar.news

Batla House एनकाउंटर केस में आरोपी आरिज खान को साकेत कोर्ट ने फांसी की सजा सुनाई

Batla House के आरोपी Ariz Khan को फांसी की सजा

बाटला हाउस केस

Batla House: दिल्ली साकेत कोर्ट ने साल 2008 में हुए बाटला हाउस एनकाउंटर केस में आरोपी आरिज खान को दोषी ठहराते हुए फांसी की सजा सुनाई ।

Batla House मामले में अहमद को फांसी की सजा

कोर्ट ने इसे दुर्लभ से दुर्लभ केस मानते हुए उसे फांसी की सजा सुनाई । इससे पहले वर्ष 2013 में सहजाद अहमद को फांसी की सजा हो चुकी है । इनके दो साथी मौके पर भाग गए थे और एक आरोपी मौके पर पकड़ा गया था । इस एनकाउंटर में दिल्ली पुलिस के दो कर्मचारी शहीद हो गए थे ।

Batla House केस में Ariz Khan को फांसी

आरिज खान साल 2008 में अहमदाबाद ,दिल्ली और जयपुर की आदालतों में हुए हादसों के मुख्य साजिशकर्ता थे ।इस धमाके में मरने वालो की संख्या 165 थी और जख्मी लोगो की संख्या 538 थी । उस समय आरिज खान पर 15 लाख का इनाम रखा गया था ।

यूपी के आजमग़ढ में रहने वाले आरिज खान को साल 2018  में गिरफ़्तार कर लिया गया था । कोर्ट के द्वारा कहा  गया है कि उसे 11 लाख का मुवावजा भी देना होगा । जिसमे से 10 लाख मोहनचंद शर्मा के परिवार को देना होगा ।

टेलीग्राम के सीईओ पावेल ड्यूरोव पर आरोप तय, फ्रांस छोडने पर प्रतिबंध, 5M यूरो जुर्माना

आपको बता दें , अदालत ने आरिज खान को वर्ष 2008 में हुई बाटला हाउस एनकाउंटर का दोषी करार दिया है ।अदालत ने यह कहा कि आरिज खान ने पुलिस अफसर मोहन शर्मा पर गोली चलाई और उनकी हत्या की ।

Exit mobile version