Site icon 4pillar.news

अरविंद केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला-दिल्ली में डीजल सस्ता हुआ

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के दौर में डीजल के दामों में भारी कटौती करने का फैसला लिया है। कैबिनेट ने डीजल पर वैट घटाकर 8.36 रुपए प्रति लीटर कम करने का फैसला लिया है।

दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के दौर में डीजल के दामों में भारी कटौती करने का फैसला लिया है। कैबिनेट ने डीजल पर वैट घटाकर 8.36 रुपए प्रति लीटर कम करने का फैसला लिया है।

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली कैबिनट की मीटिंग में आज गुरुवार के दिन डीजल के दाम पर बड़ा फैसला लिया गया। देश की राजधानी में डीजल पर लगने वाले वैल्यू एडेड टैक्स (VAT) में भारी कटौती की गई है। जिसके बाद दिल्ली में डीजल का रेट 8.36 रुपए प्रति लीटर कम हो गया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया पर जारी किए गए एक वीडियो में कहा कि दिल्ली की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और दिल्ली की जनता को महंगाई से बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है। कैबिनेट की मीटिंग में लिए गए निर्णय के बाद दिल्ली में डीजल पर लगने वाले वैट को 30 प्रतिशत से घटाकर 16.75 प्रतिशत कर दिया है। जिसके बाद डीजल के दाम 73.64 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं।

कैबिनेट के फैसले के बाद अब दिल्ली में डीजल की कीमत 73.64 रुपए प्रति लीटर हो गई है। इससे पहले राजधानी में डीजल की कीमत 82 रुपए प्रति लीटर थी। केजरीवाल सरकार के इस फैसले के बाद दिल्ली उपभोक्ताओं की जेब को काफी राहत मिलेगी।

डीजल के दामों में कमी करने की घोषणा के अलावा अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कोरोना महामारी पर काबू पाने की बात भी कही। उन्होंने कहा ,” दिल्ली के दो करोड़ लोगों ने अपनी मेहनत और सावधानी से कोरोना के ऊपर काफी हद तक काबू पा लिया है। लेकिन हम सबको निश्चिंत नहीं होना है। हमें सोशल डिस्टैन्सिंग मास्क जैसी एहतियात बरतते रहना है। क्योंकि कोरोना कभी भी बढ़ सकता है। “

Exit mobile version