मशहूर यूट्यूबर आशीष चंचलानी इंडिया गोट लेटेंट विवाद के बाद अब जबरदस्त कमबैक करने वाले है। हाल ही में उनकी वेब सीरीज Ekaki से उनका फर्स्ट लुक सामने आया है।
मशहूर यूट्यूबर और कंटेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी के लिए पिछले कुछ महीने काफी मुश्किल और तनाव भरे रहे। दरअसल इंडिया गोट लेटेंट के कारण हुए विवाद के बाद उन्हें काफी कुछ सहन करना पड़ा। वहीं अब आशीष अपने कमबैक के लिए तैयार है। हाल ही में उन्होंने पहली वेब सीरीज एकाकी (Ekaki) का ऐलान किया है। बता दे कि इस सीरीज में उन्होंने न केवल एक्टिंग की है, बल्कि इसका निर्देशन भी उन्होंने खुद ही किया है।
Ekaki से वेब सीरीज डेब्यू करेंगे आशीष चंचलानी
दरअसल आशीष चंचलानी ‘एकाकी’ के जरिए वेब सीरीज डेब्यू करने वाले है। खास बात ये है कि इस सीरीज में उन्होंने न केवल अभिनय किया है, बल्कि इस सीरीज की कहानी उन्होंने खुद लिखी है और साथ ही इसका डायरेक्शन भी खुद चंचलानी ने ही किया है।
हाल ही में उन्होंने इस सीरीज से कुछ पोस्टर शेयर करते हुए फर्स्ट अपना फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है और इसके साथ ही उन्होंने इसकी स्टारकास्ट के बारे में भी खुलासा कर दिया है। सामने आए पोस्टर में आशीष एक अँधेरी सी जगह पर खड़े और हाथ में लालटेन पकड़े नजर आ रहे है। इस दौरान उनके आसपास ढेरों हाथ देखे जा सके है।
‘एकाकी’ की स्टारकास्ट
बता दे कि इस सीरीज में आशीष चंचलानी के आलावा आकाश डोडेजा, हर्ष राणे, सिद्धांत सरफरे, रोहित साधवानी, शशांक शेखर और ग्रीष्म नवानी भी नजर आएँगे। सामने आए पोस्टर्स में ये सभी लोग भी डरे सहमे और हैरान-परेशान से नजर आ रहे है।
कहाँ रिलीज होगी ये सीरीज ?
बता दे कि इस सीरीज को खुद आशीष ने लिखा है। वहीं प्रोडक्शन और डायरेक्शन का जिम्मा भी उन्होंने खुद ही संभाला है। यह सीरीज उनके यूट्यूब चैनल ACV पर रिलीज होगी। आशीष ने इस सीरीज से अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, “हम पुरे दिल से आपको साल की सबसे शानदार यात्रा के लिए इनवाइट करते है, बस याद रखना… एकाकी में रहकर भी आप कभी अकेले नहीं रहोगे।”