4pillar.news

ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी के ब्यान पर राष्ट्रवाद का ढोंग न रचें, देश को शर्मिंदा करने में बीजेपी अव्वल है : मल्लिकार्जुन खड़गे

जून 13, 2023 | by

Attacking the Modi government, Mallikarjun Kharge said that do not pretend to be nationalistic on the statement of former CEO of Twitter, BJP is on top in embarrassing the country

ट्विटर के को-फाउंडर जैक डोर्सी ने एक इंटरव्यू में कहा कि भारत में किसान आंदोलन के दौरान कंपनी पर भारत सरकार की तरफ कुछ ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने का दबाव बनाया गया था। अब कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सत्तारूढ़ बीजेपी को अड़े हाथों लिया है।

ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी का भारत को लेकर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिस में जैक डोर्सी ने कहा कि उनपर भारत में कुछ ट्विटर एकाउंट्स बंद करने का दबाव बनाया गया था। ये बात किसान आंदोलन के दौरान की है। अब जैक डोर्सी के इस ब्यान को लेकर विपक्षी दल सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी को अड़े हाथों ले रहे हैं। हालांकि केंद्र सरकार ने जैक डोर्सी के इस बयान को सिरे से नकारा है। इसी कड़ी में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी को अड़े हाथों लिया है।

खड़गे का ट्वीट

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा ,”बीजेपी-आरएसएस के राजनैतिक वंशज जो स्वतंत्रता के आंदोलन में हिन्दुस्तानियों के खिलाफ खड़े थे वो ट्विटर के पूर्व सीईओ के ब्यान पर राष्ट्रवाद का ढोंग न रचें। देश को शर्मिंदा करने में बीजेपी अव्वल है। अंग्रेजों की गुलामी से भाजपा ने केवल तानाशाही की टूलकिट अपनाई है। ”

मोदी सरकार ने क्या नहीं किया ?

उन्होंने आगे कहा ,” किसान आंदोलन को कुचलने के लिए मोदी सरकार ने क्या नहीं किया ?  खुद प्रधानमंत्री मोदी जी ने अन्नदाताओं को ‘आंदोलनजीवी’ कहा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों पर विदेशी फंडिंग का आरोप लगाया। भाजपा के मंत्रियों और नेताओं ने किसानों को नक्सली, आतंकवादी और देशद्रोही बुलाया। कंटीले तार सीमेंट की दीवारें , रोड पर कीलें बिछाकर उनका रास्ता रोकने की कोशिश की। उन पर लाठियां बरसाई। 750 किसानों की जान चली गई। उनको श्रद्धांजलि और मुआवजा देना तो दूर, उन शहीदों के लिए संसद में एक मिनट का मौन तक नहीं रखा गया। 1.48 लाख किसान आज भी आंदोलन के दौरान दर्ज केस लड़ने के लिए मजबूर हैं। अगर ये सब किया तो पत्रकारों और किसान आंदोलन के नेताओं को धमकाना मोदी सरकार के लिए कोई बड़ी बात नहीं है। देश में लोकतंत्र खत्म करने की भाजपाई साजिश को हम नाकाम करते रहेंगे। “

RELATED POSTS

View all

view all