Site icon www.4Pillar.news

ICCT20WC2020:भारत को 85 रन से हराकर ऑस्ट्रेलिया पांचवीं बार बना वर्ल्ड चैंपियन

आईसीसी महिला टी 20 वर्ल्ड कप मैच पहली बार चैंपियन बनने का भारत का सपना धराशाई हो गया। टी 20 महिला वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 85 रन की हार का सामना करना पड़ा।

आईसीसी महिला टी 20 वर्ल्ड कप मैच पहली बार चैंपियन बनने का भारत का सपना धराशाई हो गया। टी 20 महिला वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 85 रन की हार का सामना करना पड़ा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 5 बार वर्ल्ड कप चैंपियन बनने का श्रेय हासिल करते हुए टीम इंडिया को ग्रुप मैच में मिली हार का बदला चुकाया। आज रविवार के दिन मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के लिए सब कुछ अच्छा नहीं रहा। टीम इंडिया की गेंदबाज़ी और बल्लेबाजी का प्रदर्शन बहुत बुरा और निराशाजनक रहा।

टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच का टॉस जीते हुए मेजबान ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया टीम के ओपनर एलिशा हिली ने 39 गेंद पर 7 चौके और और पांच छक्कों की मदद से 75 रन बनाए और पहले विकेट के लिए उन्होंने बेथ मूनी के नॉटआउट 78 रन के साथ 115 रन की साझेदारी की बदौलत 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 184 रन का विशाल स्कोर बनाया।

भारत के सामने जीत के लिए विशाल लक्ष्य था जिसके दबाव में टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई। पहले ही ओवर में 16 वर्षीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा 2 रन पर आउट हो गई। इसके बाद टीम इंडिया का तू चल मैं आई का सिलसिला जारी हो गया। टीम इंडिया के लेग स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने लिया संन्यास

स्मृति मंधाना जेमिमाह रोड्रिग्स हरमनप्रीत कौर जैसी धुरंधर बल्लेबाज बिल्कुल सस्ते में निपट गई। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया  पूरी तरह रंगहीन नजर आई और 19.1 ओवर में 99 रन ही बना पाई। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया को वर्ल्ड कप की टूर्नामेंट में उप विजेता रहकर ही संतोष करना पड़ा। INDWvsNZW: महिला क्रिकेटर ने सिक्योरिटी गार्ड के साथ किया धांसू डांस: वीडियो

हालांकि फाइनल में टीम इंडिया हारी ज़रूर है लेकिन टूर्नामेंट में अपने ज़बरदस्त प्रदर्शन से उसने हर किसी को प्रभावित किया। ग्रुप मैचों में टीम इंडिया ने सभी मैच जीते फाइनल में हार के बाद भी टूर्नामेंट के प्रदर्शन को देखते हुए निश्चित ही से टीम इंडिया की सराहना करनी पड़ेगी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली प्लेयर ऑफ द मैच ऑफ बेथ मूनी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित हुई है। इन दो घटनाओं को अपने जीवन में कभी नहीं भूल सकते धोनी

Exit mobile version