Avatar The Way Of Water: जेम्स कैमरून की हॉलीवुड फिल्म अवतार : द वे ऑफ़ वाटर का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था।
Avatar The Way Of Water ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर की जबरदस्त कमाई
शुक्रवार के दिन अवतार : द वे ऑफ़ वाटर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है।
हॉलीवुड मूवी अवतार : द वे ऑफ़ वाटर
हॉलीवुड मूवी अवतार : द वे ऑफ़ वाटर ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस शानदार कमाई की है। द अर्ली ट्रेड्स के अनुसार फिल्म ने भारत में 38 करोड़ रुपए की कमाई की है। वहीँ , अंग्रेजी वेबसाइट ‘हॉलीवुड लाइफ’ के अनुसार, अवतार : द वे ऑफ़ वाटर की भारत में पहले दिन कुल 441960 टिकट बिकी हैं। जिससे फिल्म के 35-40 करोड़ रुपए की कमाई की संभावना जताई जा रही है।
बता दें , अवतार 2 फिल्म की एडवांस बुकिंग दस दिन पहले ही शुरू हो चुकी थी। पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार , PVR , Inox और Cinepolis ने 2 लाख 75 हजार एडवांस टिकट बेचीं थी। बता दें करीब 13 साल पहले अवतार फिल्म 237 मिलियन डॉलर में बनकर तैयार हुई थी।
फिल्म निर्देशक जेम्स कैमरून
वहीँ , अब अवतार : द वे ऑफ़ वाटर फिल्म को बनाने में 350 मिलियन डॉलर खर्च हुए हैं। फिल्म के निर्देशक जेम्स कैमरून हैं। यानि , Avatar: The Way Of Water एक बहुत मंहगे बजट की फिल्म है। याद दिला दें , अवतार फिल्म के पांच पार्ट 2028 तक बनेगे।
टाइटेनिक फिल्म के 12 साल बाद अवतार फिल्म बनाई
जेम्स कैमरून (James Cameron ) ने टाइटेनिक फिल्म के 12 साल बाद अवतार फिल्म बनाई थी। अवतार के 13 साल बाद इसका दूसरा पार्ट रिलीज हो गया है। टाइटेनिक फिल्म ने 18 हजार करोड़ और अवतार ने 24 हजार करोड़ का कलेक्शन किया था। अब देखना यह होगा कि अवतार : द वे ऑफ़ वाटर फिल्म भारत में कुल कितना कलेक्शन करेगी। Published on: Dec 17, 2022 at 09:00
Leave a Reply