Site icon 4pillar.news

Ayushmaan Khurrana ने पत्नी Tahira Kashyap के बर्थडे पर शेयर किया क्यूट पोस्ट, बताया शादी से पहले फोन पर होती थी क्या बातें 

Ayushmaan Khurrana ने पत्नी Tahira Kashyap के बर्थडे पर शेयर किया क्यूट पोस्ट, बताया शादी से पहले फोन पर होती थी क्या बातें

Ayushmaan Khurrana ने अपनी पत्नी Tahira Kashyap के बर्थडे पर एक क्यूट सा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है। इसके साथ ही अभिनेता ने बताया कि शादी से पहले दोनों के बीच फोन पर क्या बातें होती थी।

फिल्ममेकर और राइटर ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) आज 21 जनवरी को अपना 42वां बर्थडे मना रही है। इस खास मौके पर उन फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स उन्हें खूब बधाईयां दे रहे है। वहीं अब ताहिरा के पति और बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmaan Khurrana) ने एक क्यूट सा पोस्ट शेयर करते हुए उन्हें बर्थडे विश किया है।

Tahira Kashyap के बर्थडे पर Ayushmaan Khurrana का पोस्ट

दरअसल हाल ही में आयुष्मान ने एक प्यारा सा पोस्ट शेयर करते हुए अपनी पत्नी को बर्थडे विश किया है। पहली तस्वीर में ये कपल साथ में नजर आ है। वहीं दूसरी स्लाइड में एक्टर ने बताया कि ताहिरा और उनकी बीच फोन पर क्या बातचीत होती है। आयुष्मान ने लिखा, “आयुष ! पापा आ गए, बाद में बात करती हूँ।” से लेकर “पापा ! आयुष आ गए। बाद में फोन करती हूँ।” तक का इश्क देखा है। ‘

सेलेब्स कर रहे विश

आयुष्मान के इस प्यारे से पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब रिएक्ट कर रहे है। ताहिरा ने अपने पति के इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये मेरा बर्थडे है। मैं इस दिन पर मिलने वाली इतनी सारी शुभकामनाओं को मिस नहीं करना चाहती। धन्य महसूस कर रही हूँ। आप सभी का धन्यवाद।’ राजकुमार राव ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे  ताहिरा  कश्यप।’ नकुल मेहता ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे ताहिरा।’ मालविका मोहन ने लिखा, ‘कितनी क्यूट फोटो है।’ भूमि पेडनेकर ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे मेरी ताहिरा।’ इसके आलावा भी गुनीत मोंगा, ईशा गुप्ता और मुक्ति मोहन सहित कंई सेलेब्स ने कमेंट कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएँ दी है।

2008 में रचाई थी शादी

बता दे कि आयुष्मान खुराना और ताहिरा कश्यप ने साल 2008 में शादी रचाई थी। वहीं आज ये कपल दो बच्चों बेटा विराजवीर और बेटी वरुष्का के पेरेंट्स है।

Exit mobile version