Site icon 4PILLAR.NEWS

Baaghi 4: कहानी, स्टार कास्ट, रिलीज डेट, बजट

Baaghi 4: कहानी, स्टार कास्ट, रिलीज डेट, बजट

Baaghi 4 movie: ए हर्षा के निर्देशन में बनी बागी 4 मूवी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की स्टार कास्ट और स्टोरी दमदार है।

Baaghi 4 movie Story

टाइगर श्रॉफ की बागी फ्रेंचाइजी का हिस्स्सा बागी 4 एक्शन ड्रामा हिंदी मूवी है। बागी 4 के टीजर के अनुसार, इस फिल्म में भी टाइगर श्रॉफ एक्शन मोड़ में नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी पहले तीन सीरीज की तुलना में ज्यादा दमदार होने वाली है। टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर साझा कर इस बात का संकेत दिया है कि यह फिल्म उनकी पहचान को बदलने वाली है। पोस्टर में टाइगर खून से लथपथ, हाथ में दाह लिए हुए बहुत खतरनाक लग रहे हैं।

बागी 4 फिल्म की स्टार कास्ट

टाइगर श्रॉफ अपने दमदार एक्शन और स्टंट के लिए जाने जाते हैं। टाइगर श्रॉफ इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं

फिल्म में संजय दत्त खतरनाक विलेन की भूमिका में नजर आएंगे। टाइगर और उनकी टक्कर फिल्म का मुख्य आकर्षण केंद्र रहेगी।

सोनम बाजवा इस फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाली हैं। पंजाबी फिल्म अभिनेत्री की यह दूसरी बॉलीवुड मूवी है।

हरनाज कौर संधू इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं।

फिल्म का बजट

बागी फ्रेंचाइजी की पिछली तीन फिल्मों के आधार पर बागी 4 मूवी का बजट 150 करोड़ है। यह एक बड़े बजट की फिल्म है। इससे पहले बागी 3 का बजट 100 करोड़ रुपए था।

ये भी पढ़ें: 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2025 की फूल लिस्ट

बागी 4 का संभावित बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

2016 में रिलीज हुई बागी फिल्म ने 77 करोड़ के करीब बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया था। बागी 2 फिल्म का टोटल कलेक्शन 164.38 करोड़ रहा। इसी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म यानि बागी 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 93.37 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस हिसाब से बागी 4 फिल्म का कलेक्शन 250 करोड़ के करीब हो सकता है। यह आंकड़ा कम या ज्यादा भी हो सकता है। क्योंकि अभी फिल्म का ट्रेलर रिलीज होना बाकि है।

Exit mobile version